15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Pakistan vs Australia 1st Test: पाकिस्तान-ऑस्ट्रेलिया पहले टेस्ट में बारिश, चोट और कोरोना का साया

पाकिस्तान और आस्ट्रेलिया के बीच शुक्रवार से शुरू होने वाले पहले टेस्ट मैच पर चोट, कोरोना के पॉजिटिव मामले और खराब मौसम का साया मंडरा रहा है. दोनों टीम में कम से कम कोरोना के एक एक मामले आये हैं.

पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया (Pakistan vs Australia) के बीच 4 मार्च से पहला टेस्ट मैच खेला जाएगा. लेकिन मुकाबला शुरू होने से पहले कई मुश्किलें सामने आ रही हैं. पहले टेस्ट पर बारिश का साया मंडरा रहा है, तो पाकिस्तान की टीम खिलाड़ियों की चोट से परेशान है.

बारिश, चोट के अलावा कोरोना के कारण पहले टेस्ट में खतरा मंडराया

पाकिस्तान और आस्ट्रेलिया के बीच शुक्रवार से शुरू होने वाले पहले टेस्ट मैच पर चोट, कोरोना के पॉजिटिव मामले और खराब मौसम का साया मंडरा रहा है. दोनों टीम में कम से कम कोरोना के एक एक मामले आये हैं. पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस रऊफ पहले टेस्ट मैच में नहीं खेल पाएंगे जबकि ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजी सलाहकार फवाद अहमद का परीक्षण भी पॉजिटिव आया है.

पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हसन अली और फहीम अशरफ बाहर

पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हसन अली और ऑलराउंडर फहीम अशरफ चोटिल होने के कारण बाहर हो गये हैं. उनकी जगह तेज गेंदबाज नसीम शाह और ऑलराउंडर इफ्तिखार अहमद ने ली है. रावलपिंडी में गुरुवार को हुई बारिश ने दोनों टीमों को अपने-अपने होटलों तक सीमित रखा और टेस्ट मैच के आखिरी तीन दिनों में भी बारिश की संभावना जतायी गयी है.

24 साल बाद ऑस्ट्रेलिया का दौरा कर रही है ऑस्ट्रेलिया की टीम

यह 1998 के बाद पहला मौका है जबकि ऑस्ट्रेलिया की टीम पाकिस्तान में टेस्ट मैच खेलेगी. ऑस्ट्रेलिया की टीम रविवार को पाकिस्तान पहुंची और उसे केवल दो सत्र में अभ्यास करने का मौका मिला. ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिन्स ने कहा कि वह जानते हैं कि उनकी अंतिम एकादश में कौन से खिलाड़ी शामिल रहेंगे. कमिन्स ने गुरुवार को कहा, हमें पता है कि हमारी टीम क्या होगी और हम क्या करना चाहते हैं लेकिन विकेट का अच्छी तरह से आकलन करने तक हम अंतिम निर्णय नहीं करना चाहते हैं. मुझे नहीं लगता कि विकेट तेज होगा. संभवत: हम दो स्पिनर और तीन तेज गेंदबाजों के साथ उतरेंगे.

कप्तान बाबर आजम को विश्वास ऑस्ट्रेलिया को कड़ी टक्कर देगा पाकिस्तान

दूसरी तरफ पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम को विश्वास है कि उनकी टीम ऑस्ट्रेलिया को कड़ी चुनौती देगी. उन्होंने कहा, कप्तान के तौर पर मुझे विश्वास है कि ऑस्ट्रेलिया को कड़ी चुनौती देने के लिये मेरे पास सर्वश्रेष्ठ एकादश होगी. दुर्भाग्य से आज बारिश ने खलल डाल दिया लेकिन हम टीम को अंतिम रूप देने से पहले विकेट को देखेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें