10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ये पाकिस्तान है और यहां ऐसा ही होता है! गेंद-विकेट का संपर्क नहीं और गिल्लियां उड़ गईं, Video

Pakistan Cricket: पाकिस्तान क्रिकेट लीग के दौरान एक मजेदार मामला सामने आया. एक बल्लेबाज हिट विकेट आउट हो गया और उसे पता भी नहीं चला. Funniest Hit Wicket in Pakistan League.

Pakistan Cricket: विकेट गिरना किसी भी गेंदबाज के लिए सबसे सुखद घटना होती है. लेकिन क्रिकेट में बल्लेबाज कई बार इस तरह आउट होते हैं कि वे मजेदार लम्हे बन जाते हैं. ऐसा ही एक फनी मोमेंट बना जब पाकिस्तान में खेले जा रहे मैच के दौरान लरकाना रीजन के बिलाल इरशाद हिट विकेट हो गए. सोमवार (17 मार्च) को फैसलाबाद में लाहौर रीजन वाइट्स के खिलाफ एक नेशनल टी20 कप मैच में अजीबोगरीब तरीके से हिट विकेट होकर बिलाल इरशाद ने अपना विकेट गंवाया. उनका अभूतपूर्व हिट-विकेट आउट होना वायरल हो गया जिसने प्रशंसकों और कमेंटेटरों को हैरान कर दिया. Funny Hit Wicket in Pakistan League.

पाकिस्तान की लाहौर वाइट्स और लरकाना के बीच नेशनल टी20 के एक लीग मैच के दौरान बिलाल इरशद Bilal Irshad चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे. गेंदबाजी की कमान लाहौर के कामरान अफजल के हाथों में थी. अफजल की ओर से फेंकी गई दूसरी ही गेंद पर, जो एक लेफ्ट-आर्म स्पिनर की डिलीवरी थी, इरशाद ने मिडल ऑफ द बैट से सीधे पिच पर डिफेंड किया. लेकिन इस दौरान लाहौर वाइट्स के विकेटकीपर ने अचानक जश्न मनाना शुरू कर दिया क्योंकि गिल्लियां गिर चुकी थीं. रीप्ले में साफ दिखा कि इरशाद ने फॉरवर्ड डिफेंस खेलते वक्त बैट के निचले हिस्से से स्टंप्स के टॉप पर मार दिया था, जिससे गिल्लियां गिर गईं. इसके चलते उन्हें हिट विकेट करार दिया गया, हालांकि उन्होंने गेंद को अच्छे से डिफेंड किया था. National T20 League.

34 वर्षीय बिलाल का आउट होना इतना असामान्य था कि गेंदबाज भी हैरान रह गया. इस तरह की घटनाओं ने मैदान पर मौजूद खिलाड़ियों को हंसने पर मजबूर कर दिया, जबकि मैच देखने वाले प्रशंसकों को अपनी आंखों पर विश्वास नहीं हो रहा था. हिट-विकेट नियम के अनुसार अगर कोई बल्लेबाज, गेंद फेंके जाने के बाद, शॉट खेलते समय या रन लेने के लिए जाते समय गलती से अपने बल्ले, शरीर या किसी चीज़ से अपना स्टंप तोड़ देता है, तो उसे हिट-विकेट आउट माना जाता है. यह कोई ऐसा रन-आउट नहीं है जिसे हर कोई रोज देखता है, लेकिन यह खेल के इतिहास के कुछ सबसे मजेदार पलों में से एक है. इस तरह आउट होने पर एक यूजर ने कहा कि यही हमारा स्टैंडर्ड है. एक और यूजर ने यह पाकिस्तान है यहां ऐसा ही होता है. Bilal Irshad Hit Wicket.

वहीं इस मैच की बात करें तो लाहौर वाइट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 215/4 का विशाल स्कोर खड़ा किया. ओपनर मोहम्मद फैक ने 56 गेंदों में 116 नाबाद रनों की शानदार पारी खेली. इसके बाद गेंदबाजी में लाहौर वाइट्स की ओर से कमरान अफजल ने 17 रन देकर 4 विकेट लेकर जोरदार प्रदर्शन किया. उन्होंने लरकाना के ओपनर को आउट कर दिया, जिससे लरकाना की टीम का स्कोर 13/2 हो गया. इसके बाद बिलाल इरशाद बल्लेबाजी के लिए उतरे थे. लरकाना की टीम सिर्फ 81 रन पर ढेर हो गई और मैच को 134 रनों के बड़े अंतर से हार गई. यह पाकिस्तान में खेले गए पुरुषों के टी20 मैचों में दूसरी सबसे बड़ी जीत थी. पाकिस्तान ने 2018 में वेस्ट इंडीज के खिलाफ 143 रनों से सबसे बड़ी जीत दर्ज की थी.

IPL से BCCI की होगी अहम बैठक, बीड़ी-सिगरेट, शराब-गुटखा पर लेगा बड़ा फैसला

पाकिस्तानी टीम में नहीं मिली जगह, अब यह बल्लेबाज चला इंग्लैंड, इस टूर्नामेंट करेगा शिरकत

रोहित शर्मा और संन्यास! अभी नहीं, बचपन के कोच ने बताया हिटमैन का आगे का प्लान, कहा- अभी ये काम बाकी है

Anant Narayan Shukla
Anant Narayan Shukla
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से परास्नातक। वर्तमानः डिजिटल पत्रकार @ प्रभात खबर। इतिहास को समझना, समाज पर लिखना, धर्म को जीना, खेल खेलना, राजनीति देखना, संगीत सुनना और साहित्य पढ़ना, जीवन की हर विधा पसंद है। क्रिकेट से लगाव है, इसलिए खेल पत्रकारिता से जुड़ा हूँ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel