24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

PAK vs NZ: बाबर आजम ने रचा इतिहास, विराट कोहली और विव रिचर्ड्स को पछाड़ बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

Babar Azam: न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में पाकिस्तान के बाबर आजम कमाल का प्रदर्शन कर रहे हैं. कराची में खेले गए चौथे वनडे मुकाबले में उन्होंने शानदार पारी खेलते ही एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया है.

Babar Azam ODI Record: पाकिस्तान और न्यूजीलैंड (PAK vs NZ) के बीच पांच मैचों के वनडे सीरीज खेली जा रही है. इस सीरज में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. कराची में खेले गए सीरीज के चौथे मुकाबले में बाबर ने 107 रनों की बेहतरीन पारी खेली. इसी के साथ उन्होंने एक बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर ली है. बाबर ने भारत के स्टार विराट कोहली और वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज विव रिचर्ड्स का बड़ा रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया है.

बाबर आजम ने तोड़ा विराट कोहली का रिकॉर्ड

न्यूजीलैंड के खिलाफ चौथे वनडे मुकाबले में पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम का बल्ला खूब चला. उन्होंने टीम के लिए तीसरे क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए 117 गेंदों में 10 चौकों की मदद से 107 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली. इस पारी के साथ ही बाबर वनडे प्रारूप में सबसे तेज 5000 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं. बाबर ने इस खास रिकॉर्ड को अपने 97वें पारी में हासिल किया है. इस पारी के दम पर उन्होंने टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. कोहली ने वनडे में 5000 रन के जादुई आंकड़े को 114 पारियों में हासिल किया था.


वनडे में सबसे तेज 5000 रन पूरे करने वाले टॉप-5 खिलाड़ी

बाबर आजम सबको पछाड़ कर वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 5000 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं. उनके बाद दक्षिण अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर हाशिम अमला इस खास उपलब्धि को हासिल करने वाले दुसरे सबसे तेज बल्लेबाज है. उन्होंने 101 पारियों में 5000 रन पूरे किए थे. तीसरे स्थान पर वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के पूर्व क्रिकेटर विव रिचर्ड्स हैं, जिन्होंने 114 पारियों में 5000 रन के आंकड़े को प्राप्त किया था. विराट कोहली इस मामले में चौथे स्थान पर हैं. जबकि पांचवें स्थान पर ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर का नाम आता है. वॉर्नर ने वनडे प्रारूप में 5000 रन के आंकड़े को 115 पारियों में प्राप्त किया था.

Also Read: Virat Kohli के बाद पत्रकार रजत शर्मा से भिड़े गौतम गंभीर, सोशल मीडिया पर छिड़ी जंग
पाकिस्तान ने 102 रनों से जीता मैच

वहीं, मुकाबले की बात करें तो कराची में शुक्रवार (6 मई) को खेले गए मुकाबले में पाकिस्तान टीम ने न्यूजीलैंड को 102 रन से मात दी. पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट खोकर 336 रन जड़े. जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 50 ओवर पूरे नहीं खेल पाई. कीवी टीम महज 43.4 ओवर में 232 रन पर सिमट गई. बाबर आजम प्लेयर ऑफ दी मैच चुने गए. उन्होंने 117 गेंद पर 107 रन की पारी खेली. उनके अलावा आगा सलमान (58) और शान मसूद (44) ने भी बड़ी पारियां खेलीं. न्यूजीलैंड की ओर से कप्तान टॉम लाथम (60) और मार्क चापमैन (46) पाक गेंदबाजों के सामने कुछ देर टिक पाए. पाकिस्तान के लिए उस्मा मीर ने चार, मोहम्मद वसीम ने 3, हारिस रऊफ ने दो और शाहीन अफरीदी ने एक विकेट लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें