36.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

अब धौनी शुरू करने जा रहे हैं ये काम, दो जुलाई को होगा ऑनलाइन उदघाटन

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धौनी (Mahendra Singh Dhoni) युवा क्रिकेटरों को अब ऑनलाइन कोचिंग देने की तैयारी कर रहे हैं. उनकी इस ऑनलाइन कोचिंग में 6-8 साल के बच्चों से लेकर सीनियर स्तर के खिलाड़ी क्रिकेट (cricket) के गुर सीख सकेंगे.

रांची : टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धौनी युवा क्रिकेटरों को अब ऑनलाइन कोचिंग देने की तैयारी कर रहे हैं. उनकी इस ऑनलाइन कोचिंग में 6-8 साल के बच्चों से लेकर सीनियर स्तर के खिलाड़ी क्रिकेट के गुर सीख सकेंगे. आर्का स्पोर्ट्स के सहयोग से शुरू होनेवाली इस ऑनलाइन कोचिंग का ऑनलाइन उदघाटन दो जुलाई को धौनी करेंगे.

प्रभात खबर के पत्रकार सुनील कुमार को धौनी के करीबी सूत्रों ने बताया कि ऑनलाइन कोचिंग को लेकर बच्चों व युवाओं में उत्साह है. अब हमारा लक्ष्य पूरे विश्व में इस तरह की कोचिंग देने का है. इसके लिए 200 प्रशिक्षकों की नियुक्ति की जा चुकी है. दो जुलाई से हम खिलाड़ियों के लिए कोचिंग शुरू करने जा रहे हैं. दक्षिण अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर डेरिल कलीनन माही की इस योजना के निदेशक नियुक्त किये गये हैं.

Also Read: झारखंड में स्कूल खुलने तक सिर्फ ट्यूशन फीस ही दें, बस किराया, वार्षिक शुल्क समेत अन्य तरह के शुल्क लेने पर रोक

दुबई सेंटर को दोबारा शुरू करने की योजना : इस बीच धौनी दुबई में चल रहे कोचिंग सेंटर को फिर से शुरू करने की योजना बना रहे हैं, जो लीज मामलों के बाद लॉकडाउन और अन्य मुद्दों को लेकर बंद पड़ा है. धौनी फिलहाल रांची में हैं और पिछले एक साल से उन्होंने प्रतिस्पर्धी क्रिकेट नहीं खेला है. इस दौरान कई बार उनके संन्यास की अटकलें भी लगायी गयी.

Also Read: Indian Railways News : यात्रीगण कृपया ध्‍यान दें! रेलवे ने लिया बड़ा फैसला, जानना है आपके लिए जरूरी

Posted By: Amitabh Kumar

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें