28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

क्रिकेट के अलावा इस खेल के भी दीवाने हैं MS Dhoni, चाहर ने किया खुलासा

भारतीय टीम के सफल पूर्व कप्तान एमएस धोनी को क्रिकेट के अलावा एक और ऑनलाइन खेल में खूब दिलचस्पी है. फ्री समय में एमएस धोनी उस गेम को खेलना काफी पसंद करते हैं. ये गेम से हम सभी भली भांति वाकिफ हैं. ये गेम है 'PUBG', जिसे युवा काफी पसंद करते हैं.

भारतीय टीम के सफल पूर्व कप्तान एमएस धोनी को क्रिकेट के अलावा एक और ऑनलाइन खेल में खूब दिलचस्पी है. फ्री समय में एमएस धोनी उस गेम को खेलना काफी पसंद करते हैं. ये गेम से हम सभी भली भांति वाकिफ हैं. ये गेम है ‘PUBG‘, जिसे युवा काफी पसंद करते हैं. बता दें, एमएस धोनी भी इस गेम के दीवाने हैं. महेंद्र सिंह धोनी के साथ विशेष समय बिताने वाले दीपक चाहर ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान, हमने एक साथ बहुत PUBG खेले. भारतीय टीम के तेज गेंदबाज दीपक चहर अपनी सफलता के पीछे एमएस धोनी का हाथ मानता हैं. उनका मानना है कि एमएस धोनी ने उनके करियर को संवारा और इसे लंबा बनाया है. दीपक चहर ने ये भी कहा कि मुझे एमएस धोनी के साथ मेल मिलाप करने में लगभग दो से तीन साल लग गए. मैं उन्हें एक बड़े भाई के रूप में देखता हूं और मुझे लगता है कि वह मेरे साथ छोटे भाई की तरह व्यवहार करते हैं.’

Also Read: IND vs NZ U19: सुपर 6 का पहला मैच आज, मुफ्त में देखें ये मुकाबला
हमने एक साथ बहुत PUBG खेला: चाहर

पीटीआई के साथ हुई एक खास बातचीत के दौरान जब चाहर  से ये सवाल किया गया की वह और धोनी किस तरह से समय बिताते हैं. तब उन्होंने बताया की हमने मैदान के बाहर बहुत सारा समय एक साथ बिताया है. मैं बहुत भाग्यशाली हूं क्योंकि मुझे उनसे बहुत कुछ सीखने को मिला है. लॉकडाउन के दौरान, हमने एक साथ बहुत PUBG खेला है. हमने एक साथ बहुत सारे गेम खेले.

Also Read: ‘ऐसा लगा मेरा अंतिम समय आ गया’, ऋषभ पंत ने कार एक्सीडेंट की घटना पर पहली बार तोड़ी चुप्पी
उनकी वजह से ही मुझे भारत के लिए खेलने का मौका मिला

अपनी बात को आगे रखते हुए चाहर ने कहा, ‘मैं मानता हूं कि उनकी वजह से ही मुझे भारत के लिए खेलने का मौका मिला क्योंकि इससे पहले, उन्होंने मुझे आईपीएल में सभी 14 गेम खेलने का बहुत बड़ा मौका दिया था. 2018 में, मैंने सभी 14 गेम खेले.’ एमएस धोनी की स्वास्थ्य को देखते हुए चाहर ने कहा कि पिछले एक साल से घुटने की चोट से जूझ रहे धोनी को अपने करियर के इस चरण में सीएसके सेट-अप में अतिरिक्त जिम्मेदारी लेना बंद कर देना चाहिए और अपने खेल का आनंद लेना चाहिए.’ उन्होंने आगे कहा, ‘मैं व्यक्तिगत रूप से सोचता हूं कि उसके पास क्रिकेट को देने के लिए बहुत कुछ है. वह अगले 2-3 सीजन तक खेल सकते हैं. मैंने उन्हें नेट्स में बल्लेबाजी करते देखा है. जाहिर है, उन्हें ऐसी चोट थी जो किसी को भी हो सकती है, 24 साल के लोगों को भी वही चोट होती है जो उन्हें थी.

Also Read: IND vs ENG: कौन हैं सौरव कुमार? 2021 में नेट गेंदबाज से लेकर टीम इंडिया की टेस्ट टीम तक का सफर
उनके बिना सीएसके के लिए खेलना बहुत मुश्किल

एमएस धोनी की  स्वास्थ्य पर अपनी बात आगे रखते हुए चाहर ने कहा, ‘वह अच्छी तरह से ठीक हो गए हैं. मेरे हिसाब से उन्हें अगले 2-3 वर्षों तक खेलना चाहिए. लेकिन यह उसका फैसला है. उन्होंने सभी को बताया है कि वह अपना आखिरी गेम चेन्नई में खेलना चाहते हैं.’ चाहर ने कहा, ‘उनके बिना सीएसके के लिए खेलना बहुत मुश्किल होगा. हर किसी ने हमेशा सीएसके को माही भाई के साथ देखा है. उन्हें इस समय सीएसके से संन्यास नहीं लेना चाहिए क्योंकि यह उनके करियर का अंत है. इसके अलावा उन्हें टीम के लिए जिम्मेदारी और दबाव न लेने का आनंद लेना चाहिए. उन्होंने रवींद्र जडेजा और अन्य खिलाड़ियों जैसे कई क्रिकेटरों को तैयार किया है, जो अब टीम की कमान संभाल सकते हैं. वे इसमें अच्छे हैं.’

Also Read: रवींद्र जडेजा की चोट पर चीफ कोच राहुल द्रविड़ का बड़ा अपडेट, जानें कब करेंगे मैदान पर वापसी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें