Shahid Afridi Request to PM Modi for IND–PAK Match: कतर की राजधानी दोहा में खेले गए लीजेंड्स लीग क्रिकेट का खिताब पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज शाहिद अफरीदी की टीम एशिया लांयस ने अपने नाम किया. वहीं इस जीत के बाद पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज कप्तान शाहिद अफरीदी ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से इंडिया और पाकिस्तान के बीच मैच कराने की खास अपील की है.
मोदी साहब क्रिकेट होने दें
शाहिद अफरीदी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मजाकिया अंदाज में अपील करते हुए कहा कि मोदी साहब क्रिकेट होने दें. इसके अलावा शाहिद अफरीदी ने कहा कि ‘जहां तक पाकिस्तान में दौरा करने और सुरक्षा का सवाल है तो हमारे देश में हाल के समय में कई टीमों ने दौरा किया है. हमें भी भारत में सुरक्षा का खतरा रहता था. पर अगर दोनों देशों की सरकार से अनुमति मिलती है तो दौरा होना चाहिए’.
एशिया कप को लेकर फंसा पेच
आपको बता दें कि इस साल एशिया कप 2023 का आयोजन होने वाला है. वहीं इसकी मेजबानी की जिम्मेदारी पाकिस्तान के पास है. वहीं भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सचिव और एसीसी चीफ जय शाह पहले ही यह साफ कर चुके हैं कि भारतीय टीम पाकिस्तान का दौरा नहीं करेगी. बीसीसीआई के इस रवैये के बाद एशिया कप को पाकिस्तान से कहीं और शिफ्ट किया जा सकता है. वहीं दूसरी ओर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड पाकिस्तान में एशिया कप के आयोजन कराने पर अड़ा हुआ है.
2005 भारत के पाक दौरे की दिलाई याद
शाहिद अफरीदी ने स्पोर्ट्स तक के साथ बातचीत करते हुए भारत के साल 2005 के पाक दौरे की याद भी दिलाई. अफरीदी ने कहा ‘उस वक्त जब टीम इंडिया पाकिस्तान के दौरे पर पहुंची थी तो हरभजन, युवराज सिंह और टीम के अन्य खिलाड़ी बाहर जाते थे खरीदारी करते थे. रेस्टोरेंट जाते थे उस वक्त उनसे कोई पैसे नहीं लेता था. यहीं दोनों मुल्क की दोस्ती और खूबसूरती भी बयां करती है’.