7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वर्ल्ड कप ट्रॉफी पर पैर रखने वाले मिशेल मार्श ने तोड़ी चुप्पी, जानें अपनी इस हरकत पर क्या कहा

ऑस्ट्रेलिया के मिशेल मार्श ने वर्ल्ड कप जीतने के बाद जब उस ट्रॉफी पर पैर रखा तो भारतीय फैंस काफी गुस्से में आ गए. सभी ने उनकी जमकर आलोचना की. मार्श ने अपनी इस हरकत पर अब चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने कहा कि यह कोई अपमानजन हरकत नहीं थी.

ऑस्ट्रेलिया ने 19 नवंबर को वनडे वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में हराकर छठी बार यह खिताब अपने नाम किया. पूरे सीरीज में अजेय रही भारतीय टीम फाइनल मुकाबले में पूरी तरह बिखर गई. भारत ने बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद 240 रन बनाए. जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने छह विकेट से वह मुकाबला जीत लिया. ट्रेविस हेड ने शानदार शतक जड़ा था. इस जीत के बाद एक तस्वीर ने सोशल मीडिया यूजर्स का पारा चढ़ा दिया. ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट मिशेल मार्श ने वर्ल्ड कप ट्रॉफी पर पैर रखकर तस्वीर खिचाई. यह तस्वीर तेजी से वायरल हुई और इस हरकत के लिए मार्श की काफी आलोचना हुई. यूजर्स ने इसे ट्रॉफी का अपमान बताया. इस मामले में अब मिशेल मार्श का बयान सामने आया है.

फिर ऐसी हरकत करेंगे मार्श

मिशेल मार्श ने SEN रेडियो से बातचीत में कहा, ‘मैंने इतना नहीं सोचा था. इसमें अपमानजनक जैसी कोई बात नहीं है. मैंने प्रतिक्रियाओं के लिए ज्यादा सोशल मीडिया भी नहीं देखा, लेकिन हर कोई मुझे बता रहा है कि इस तस्वीर पर काफी विवाद हो गया है.’ मार्श को अपनी इस हरकत पर कोई पछतावा नहीं है और यह पूछने पर कि क्या आप दुबारा ऐसा करेंगे मार्श का जवाब ‘हां’ में था.

Also Read: मिशेल मार्श ने वर्ल्ड कप ट्रॉफी पर रखा पैर तो मोहम्मद शमी ने लगाई लताड़, कह दी बड़ी बात

भारत के लंबे दौरे पर मार्श का बयान

मार्श ने वर्ल्ड कप के बाद टी20 सीरीज के लिए भारत में रुके कुछ खिलाड़ियों के प्रति सहानुभूति जाहिर की. उन्होंने कहा कि इतने बड़े आयोजन के बाद इस प्रकार की सीरीज नहीं रखनी चाहिए. मार्श ने कहा कि जिन खिलाड़ियों को भारत में रुकना पड़ा, उनके साथ ज्यादती है. भारत के खिलाफ श्रृंखला बड़ी होती है. सीरीज का सम्मान करते हैं, लेकिन इसका मानवीय पहलू यह भी है कि हमने अभी अभी विश्व कप जीता है और घर जाकर परिवार के साथ जश्न मनाना चाहते हैं.

वर्ल्ड कप दस्ते के 6 खिलाड़ी टी20 सीरीज के लिए भारत में रुके

वनडे वर्ल्ड कप खेल चुके ऑस्ट्रेलिया के सात खिलाड़ियों को इस वैश्विक आयोजन के बाद पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए भारत में रुकना पड़ा. उनमें से छह खिलाड़ी वापस लौट गए है और विश्व कप विजेता टीम के केवल एक खिलाड़ी ट्रेविस हेड आखिरी दो मुकाबले के लिए भारत में रुके हुए हैं.

Also Read: हमें विश्व कप को यहीं रोक देना चाहिए, भारत और पाकिस्तान के रोमांचक मुकाबले के बाद बोले मिशेल मार्श

मोहम्मद शमी ने भी की आलोचना

फिर ट्रॉफी पर पैर रखने वाले मुद्दे पर आते हैं. मार्श की इस हरकत ने भारतीय फैंस को खासा नाराज कर दिया. सोशल मीडिया पर उनकी जमकर आलोचना हुई. यहां तक कि टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने भी इसकी आलोचना की. उन्होंने कहा कि इस ट्रॉफी के लिए दुनिया की 10 सर्वश्रेष्ठ टीमों ने मुकाबला किया. आपको इस ट्रॉफी को सिर पर रखना चाहिए था. उस ट्रॉफी पर पैर रखा हुआ देखकर मुझे खुशी नहीं हुई.

विराट कोहली बने प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट

मार्श ने पूरे टूर्नामेंट में 441 रन बनाए. लेकिन ट्रैविस हेड ने फाइनल में अपने दमदार शतक से अपनी टीम को जीत दिलाई. भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को ‘प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट’ चुना गया. विराट ने टूर्नामेंट में सर्वाधिक 765 रन का नया रिकॉर्ड बनाया. फाइनल में भी विराट के बल्ले से 54 रन निकले. लेकिन जब ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने उनको आउट किया तब पूरे स्टेडियम में सन्नाटा पसर गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें