17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एबी डिविलियर्स को दक्षिण अफ्रीका की टी-20 विश्व कप टीम में देखना चाहते हैं जोंटी रोड्स

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर जोंटी रोड्स ने कहा है कि टी-20 विश्व कप जीतने के लिए दक्षिण अफ्रीकी टीम को एबी डिविलियर्स को टीम में वापिस लाना चाहिए. मई 2018 में संन्यास ले चुके डिविलियर्स ने दो साल से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेला है.

नयी दिल्ली : दक्षिण अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर जोंटी रोड्स ने कहा है कि टी-20 विश्व कप जीतने के लिए दक्षिण अफ्रीकी टीम को एबी डिविलियर्स को टीम में वापिस लाना चाहिए. मई 2018 में संन्यास ले चुके डिविलियर्स ने दो साल से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेला है. उन्होंने बाद में बताया कि उन्होंने पिछले साल 50 ओवरों का विश्व कप खेलने की पेशकश की थी लेकिन राष्ट्रीय चयनकर्ताओं ने ठुकरा दी.

रोड्स ने ईएसपीएन क्रिकइन्फो से कहा, ‘मैं एबी डिविलियर्स का बड़ा प्रशंसक हूं. अगर आपको टी-20 विश्व कप जीतना है तो उसके लिए हरसंभव प्रयास करने होंगे.’ उन्होंने कहा, ‘कई लोग देखेंगे कि वह आईपीएल में कैसा खेलते हैं. मैं बिग बैश में उन्हें देख रहा हूं. वह बेहतरीन खिलाड़ी हैं.’

उन्होंने हालांकि यह भी कहा कि डिविलियर्स को टीम में लाने का मतलब यह है कि जो खिलाड़ी पूरी तैयारी में जुड़ा रहा, उसे बाहर करना होगा. उन्होंने कहा, ‘मैं चाहता हूं कि एबी डिविलियर्स हमारे लिए विश्व कप खेले.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें