-
जसप्रीत बुमराह बहुत जल्द शादी के बंधन में बंधने वाले हैं
-
बुमराह की होने वाली दुल्हनिया साउथ की फिल्म अभिनेत्री हैं
-
शादी के लिए बुमराह ने बीसीसीआई से छुट्टी मांगी
भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच इस समय चार मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा और आखिरी टेस्ट मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस बीच भारत के सफल तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jaspreet Bumrah ) ने टीम इंडिया से कुछ दिनों की छुट्टी ले ली है. बुमराह ने बीसीसीआई (BCCI) से कुछ दिनों पहले निजी कारण का हवाला देते हुए छुट्टी का आवेदन किया था, जिसे बीसीसीआई अपनी मंजूरी भी दे दी. बुमराह ने बताया था कि वो निजी कारण से चौथे टेस्ट में शामिल नहीं हो पायेंगे.
अब बताया जा रहा है कि बुमराह बहुत जल्द विवाह बंधन में बंधने वाले हैं और उसी की तैयारी को लेकर उन्होंने टीम इंडिया से छुट्टी ली है.
बुमराह की शादी का खुलासा बीसीसीआई के एक अधिकारी ने की है. उन्होंने बताया कि इन दिनों टीम इंडिया के तेज गेंदबाज गुमराह अपनी शादी को लेकर तैयारी करने में व्यस्त हैं. बुमराह बहुत जल्द विवाह बंधन में बंधने वाले हैं. हालांकि बुमराह ने अब तक यह नहीं बताया है कि वो शादी कब और किससे करने वाले हैं.
कौन है बुमराह की होने वाली दुल्हनिया
शादी की खबर मिलने के साथ ही बुमराह की होने वाली दुल्हनिया के बारे में सर्च किया जा रहा है. लोगों को जानने की इच्छा हो रही है कि आखिर बुमराह की होने वाली दुल्हनिया कौन है. तो आपको बता दें कि बुमराह की होने वाली दुल्हनिया साउथ की फिल्म अभिनेत्री हैं. उनका नाम अनुपमा परमेश्वरन है. बुमराह की छुट्टी के साथ ही अनुपमा ने भी वेकेशन प्लान कर लिया है. उन्होंने इसकी जानकारी खुद अपने सोशल अकाउंट के जरिये दी है. यह साथ दोनों के छुट्टी में जाने के बाद से ही यह कयास लगाये जा रहे हैं कि वो एक-दुसरे से जल्द शादी करने वाले हैं.
मालूम हो 25 साल की अनुपमा (Anupama Parameswaran) तेलुगु और मलयालम फिल्मों की मशहूर अभिनेत्री हैं. अनुपमा का नाम लंबे समय से बुमराह के साथ जोड़ा जा रहा है. पिछले दिनों ही दोनों के डेटिंग की कुछ खबरें भी आयी थीं. हालांकि बुमराह और अनुपमा ने खुद कभी अपने रिश्ते को लेकर कुछ नहीं कहा.
Posted By – Arbind kumar mishra