36.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

क्या इस साल IPL ट्रॉफी जीतेगी आरसीबी? एबी डिविलियर्स के बयान ने मचाई हलचल, टीम की जीत के बाद किया ये दावा

IPL 2025: RCB की शानदार शुरुआत पर एबी डिविलियर्स ने कहा कि टीम का संतुलन पिछले सीजन से 10 गुना बेहतर है. RCB ने चेपॉक में पहली बार CSK को हराकर लगातार दूसरी जीत दर्ज की. डिविलियर्स ने इसे आगे के मुकाबलों में टीम के लिए फायदेमंद बताया. Will RCB win IPL 2025? AB De Villiers Answers.

IPL 2025: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने आईपीएल में अपनी सबसे बेहतरीन शुरुआत की है, ऐसे में दक्षिण अफ्रीका के रिटायर्ड खिलाड़ी एबी डिविलियर्स को लगता है कि टीम का संतुलन पिछले संस्करणों की तुलना में “10 गुना बेहतर” है और इसे मिली बढ़त आगे चलकर काम को आसान बनाएगी. रजत पाटीदार की अगुआई में RCB ने शुक्रवार को चेपक में पांच बार की आईपीएल चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स को 50 रनों से हराकर लगातार दूसरी जीत दर्ज की. 2008 में उद्घाटन संस्करण के बाद से यह चेन्नई में CSK के खिलाफ RCB की पहली जीत भी थी. बेंगलुरु फ्रैंचाइजी के वफादार ने अपने पॉडकास्ट ‘एबी डिविलियर्स 360’ पर कहा, “RCB टीम का संतुलन पिछले सीजन की तुलना में 10 गुना बेहतर है.” AB De Villiers Comment after RCB beat CSK and KKR.

2021 में आरसीबी के लिए आखिरी बार खेलने वाले डिविलियर्स ने इस बात की संभावना पर बात की, क्या आरसीबी इस बार ट्रॉफी जीत सकती है. डिविलियर्स ने कहा, “आरसीबी के लिए शानदार शुरुआत और यह वास्तव में अच्छा लग रहा है. हम इस बात पर विचार नहीं कर रहे हैं कि ‘क्या यह वह साल है (आरसीबी आईपीएल जीतेगी)?’ लेकिन मेरा मानना ​​है कि यह आरसीबी की अब तक की सबसे अच्छी शुरुआत है, न केवल परिणामों के दृष्टिकोण से बल्कि जिस तरह से टीम दिख रही है और वे कितने स्वतंत्र दिखते हैं, खासकर घर से दूर खेलते हुए.”

दक्षिण अफ्रीका के महान खिलाड़ी ने आगे कहा, “पिछले साल आईपीएल नीलामी में मैंने आरसीबी को संतुलन की जरूरत के बारे में बात की थी. यह गेंदबाजों, बल्लेबाजों या क्षेत्ररक्षकों के बारे में नहीं है… यह आईपीएल टीमों और विकल्पों में एक अच्छा संतुलन रखने के बारे में है.” भारतीय स्विंग गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार को गत चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ पहले मैच में जगह नहीं मिलने के बाद सीएसके के खिलाफ मैच के लिए टीम में शामिल किए जाने पर डिविलियर्स ने कहा कि विकल्पों की गहराई ही इस सीजन में आरसीबी को मजबूत टीम बनाती है. Will RCB win IPL 2025? AB De Villiers Answers.

पावर प्ले में खतरनाक दीपक हुड्डा का महत्वपूर्ण विकेट लेने वाले कुमार ने सीएसके को 3/26 के स्कोर पर मुश्किल में डाल दिया, जहां से वे कभी उबर नहीं पाए और अंततः जीत के लिए 197 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 146/8 रन ही बना सके. डिविलियर्स ने कहा ,‘‘ मैने भुवनेश्वर कुमार को देखा तो मुझे लगा कि वह नहीं खेल रहा है और फिर दूसरे मैच में वह टीम में था. आपको यही तो चाहिये. पहले मैच में (केकेआर के खिलाफ) वह टीम में नहीं था और दूसरे मैच में वह किसी और की जगह टीम में था . यही वह संतुलन और गहराई है जो टीम को चाहिये होती है.’’ 

इस सत्र में अब तक आरसीबी की दोनों जीत विरोधी टीम के मैदान में हुई हैं. कोलकाता में केकेआर के खिलाफ और चेपक में सीएसके के खिलाफ, डिविलियर्स ने कहा कि यह सचमुच अद्भुत था. उन्होंने कहा यहां से, आरसीबी के लिए रास्ता वास्तव में आसान हो जाता है क्योंकि पॉइंट्स टेबल को देखते हैं तो आरसीबी शीर्ष पर है; दो जीत और शानदार बेट रन रेट वाली एकमात्र टीम.” डिविलियर्स ने कहा कि आरसीबी के लिए शेड्यूलिंग वास्तव में कठिन थी, लेकिन उन्होंने सब कुछ अपने हिसाब से करने का साहस दिखाया.

यह बेवकूफाना सवाल है? सवाल पूछने पर CSK कोच स्टीफन फ्लेमिंग भड़के, कहा- आखिर में देखेंगे…

जब RCB लगी जीतने, तब छाई विराट पर मस्ती, जडेजा को चिढ़ाते हुए लगे नाचने, देखें Video

ऐसे नहीं हारा पाकिस्तान, गेंदबाजों ने दिल खोलकर दिए एक्स्ट्रा रन, बना शर्मनाक रिकॉर्ड

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel