मुख्य बातें
IPL 2023, Rajasthan Royals vs Punjab Kings Highlights: आईपीएल 2023 के 8वें मुकाबले में पंजाब किंग्स ने राजस्थान रॉयल्स को 5 रन से हरा दिया है. बारसपारा स्टेडियम में खेले गए इस रोमांचक मुकाबले में पंजाब ने पहले खेलते हुए 4 विकेट पर 197 रनों का स्कोर खड़ा किया था. जिसके जवाब में राजस्थान टीम 7 विकेट खोकर 192 रन ही बना सकी. पंजाब के लिए नाथन एलिस ने चार विकेट चटकाए. जबकि अर्शदीप सिंह ने 2 विकेट झटके. इससे पहले पंजाब टीम की ओर से प्रभसिमरन सिंह ने 34 गेंदों 60 रनों की पारी खेली तो वहीं कप्तान धवन 56 गेंदों पर 86 रन बनाकर नाबाद रहे. बता दें कि यह पंजाब की इस सीजन में लगातार दूसरी जीत है.
