10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IPL 2023: रिंकू सिंह, यशस्वी जायसवाल ने साबित किया कि कड़ी मेहनत का कोई विकल्प नहीं, डेविड हसी ने की तारीफ

आईपीएल 2023 के आधे लीग मुकाबले खेले जा चुके हैं. इस बीच फैंस को कई रोमांचक मैच देखने को मिले. साथ ही कुछ खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से सबको प्रभावित किया है. युवा खिलाड़ियों में रिंकू सिंह और यशस्वी जायसवाल इसका उदाहरण हैं. दोनों ने साबित कर दिया कि कड़ी मेहनत का कोई विकल्प नहीं होता.

आईपीएल 2023 के लीग चरण के पहले भाग में हमने कुछ शानदार व्यक्तिगत प्रदर्शन देखे हैं. पहले 35 मैचों में फैंस ने कई रोमांचक मुकाबलों का आनंद लिया. कुछ ऐसे भी खिलाड़ी हैं जिन्होंने अपने लगातार और तेजतर्रार प्रदर्शन से आग लगा दी. आरसीबी के कप्तान फाफ डु प्लेसिस आईपीएल 2023 में अब तक सबसे सफल विदेशी बल्लेबाज रहे हैं. दक्षिण अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर ने सात मैचों में 407 रन बनाकर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं.

डेविड हसी ने की रिंकू सिंह की तारीफ

फाफ डुप्लेसी का इस संस्करण में 165.3 का स्ट्राइक रेट रहा है. उन्होंने यह साबित कर दिया कि उम्र सिर्फ एक संख्या है. वहीं युवा खिलाड़ियों की बात करें तो रिंकू सिंह और यशस्वी जायसवाल ने यह साबित किया कि कड़ी मेहनत का कोई विकल्प नहीं है. केकेआर रिंकू के प्रदर्शन के बारे में बोलते हुए, ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर डेविड हसी ने कहा कि भविष्य में उन्हें भारतीय क्रिकेट टीम में मौका मिलना चाहिए.

Also Read: रिंकू सिंह IPL में सिर्फ छक्के ही नहीं मारते ..रोकते भी हैं , मैच के बीच ट्रोल हुआ नाइट राइडर्स का ट्वीट
यशस्वी जायसवाल भी चमके

स्टार स्पोर्ट्स क्रिकेट लाइव पर बोलते हुए डेविड हसी ने कहा कि रिंकू सिंह एक असाधारण प्रतिभा हैं. वह घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं और केकेआर ने उसका अच्छा समर्थन किया है. वह अपने आत्मविश्वास के दम पर अपने खेल को अगले स्तर तक ले जा रहा है. उम्मीद है कि वह जल्द ही भारत के लिए खेलेंगे. होनहार युवा राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल भी आईपीएल 2023 में अपने खेल को अगले स्तर पर ले गये हैं और मुंबई के बाएं हाथ के बल्लेबाज ने पहले सात मैचों में 227 रन बनाये हैं.

मोहम्मद कैफ ने की डुप्लेसी की तारीफ

भारत के पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने मैदान में अपने एथलेटिक्स और विकेटों के बीच तेजी से दौड़ने के लिए फाफ की सराहना की है जो दूसरे छोर पर उनके सलामी जोड़ीदार विराट कोहली की मदद कर रहे हैं. स्टार स्पोर्ट्स क्रिकेट लाइव पर बात करते हुए मोहम्मद कैफ ने कहा कि फाफ डुप्लेसी और विराट कोहली बहुत अच्छे रनर-द-विकेट हैं. एबी डिविलियर्स भले ही न हों लेकिन फाफ के रूप में कोहली के पास एक ऐसा साथी है जो बड़ा खेलने में सक्षम है.

राशिद खान कर रहे हैं कमाल की गेंदबाजी

अफगानिस्तान के स्टार स्पिनर राशिद खान गुजरात टाइटंस के लिए पहले सात मैचों में 14 विकेट लेकर चल रही प्रतियोगिता में सबसे सफल विदेशी गेंदबाजों में से एक हैं. आईपीएल 2023 में गत चैंपियन के लिए राशिद हर 12 गेंदों में एक विकेट ले रहे हैं. जबकि चेन्नई सुपर किंग्स के दाएं हाथ के तेज गेंदबाज तुषार देशपांडे सात मैचों में 12 विकेट लेकर अब तक के सर्वश्रेष्ठ अनकैप्ड गेंदबाज रहे हैं. देशपांडे थोड़े महंगे हो सकते हैं लेकिन वह हर 12.7 गेंदों पर एक विकेट ले रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें