35.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

PBKS vs LSG: काईल मेयर्स और मार्कस स्टोइनिस की आक्रामक बल्लेबाजी से लखनऊ ने बनाया IPL का दूसरा सर्वोच्च स्कोर

PBKS vs LSG, मार्कस स्टोइनिस और काईल मेयर्स के धमाकेदार अर्धशतक के दम पर लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम ने शुक्रवार को मोहाली में आईपीएल का दूसरा सर्वोच्च स्कोर बनाया. टीम ने पंजाब किंग्स के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 257 रन बनाये. यह इस सीजन का सर्वोच्च स्कोर है.

मोहाली के स्टेडियम में काइल मेयर्स और मार्कस स्टोइनिस की आक्रामक पारियों के दम पर लखनऊ सुपर जाइंट्स ने पंजाब किंग्स के खिलाफ शुक्रवार को पांच विकेट पर 257 रन बनाये जो आईपीएल के इतिहास का दूसरा सर्वोच्च स्कोर है. यह आईपीएल के इस सीजन का अब तक का सर्वोच्च स्कोर भी है. मेयर्स ने पावरप्ले में बल्ले से आग उगलते हुए 24 गेंद में 54 रन बनाये.

मार्कस स्टोइनिस ने बनाये 72 रन 

उसके बाद मार्कस स्टोइनिस ने 40 गेंद में 72 रन की पारी खेली. आयुष बडोनी ने 24 गेंद में 43 और निकोलस पूरन ने 19 गेंद में 45 रन बनाये. केएल राहुल आज भी एक बड़ा स्कोर करने में विफल रहे और 12 रन बनाकर आउट हुए. तीन मैचों के बाद लौटकर कप्तानी कर रहे शिखर धवन ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया जो गलत साबित हुआ. राहुल चाहर को छोड़कर उनके सभी छह गेंदबाजों ने दस रन प्रति ओवर से अधिक की औसत से रन लुटाये.

Also Read: सैम कुरेन जैसे खिलाड़ी की वजह से पंजाब किंग्स आईपीएल 2023 में काफी मजबूत, हरभजन सिंह ने कह दी बड़ी बात
अर्शदीप सिंह ने चार ओवर में लुटाये 54 रन 

फॉर्म में चल रहे अर्शदीप सिंह ने चार ओवर में 54 रन दे डाले. कैगिसो रबाडा ने चार ओवर में 52 रन दिये हालांकि उन्हें दो विकेट मिले. यह आईपीएल के इतिहास का दूसरा सर्वोच्च स्कोर है. सर्वोच्च स्कोर का रिकॉर्ड रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के नाम है जिसने 2013 में क्रिस गेल के 175 रन की धमाकेदार पारी की मदद से 263 रन बनाये थे. बल्लेबाजों की ऐशगाह पिच पर सिर्फ लखनऊ के कप्तान केएल राहुल नहीं चल सके और नौ गेंद में 12 रन बनाकर आउट हुए.

नहीं चला केएल राहुल का बल्ला

मैच की पहली गेंद पर गुरनूर बरार की गेंद पर राहुल को जीवनदान भी मिला लेकिन वह इसका फायदा नहीं उठा पाये. मायर्स ने पहले ही ओवर में अर्शदीप को चार चौके लगाये. अपनी पारी में उन्होंने सात चौके और चार छक्के जड़े. मेयर्स के आउट होने के बाद स्टोइनिस और बडोनी ने 47 गेंद में 89 रन जोड़े. स्टोइनिस ने अपनी पारी में पांच छक्के और छह चौके लगाये. लखनऊ ने आखिरी छह ओवर में 73 रन बनाये. स्टोइनिस 13वें ओवर में आउट हो जाते लेकिन लांग ऑन पर कैच लपकने के प्रयास में लियाम लिविंगस्टोन ने सीमारेखा को छू दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें