मुख्य बातें
LSG vs RCB, IPL 2023: आईपीएल 2023 के 43वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने लखनऊ सुपर जायंट्स को एक लो स्कोरिंग मैच में 18 रनों से हरा दिया है. केएल राहुल चोटिल हुए उसके बाद भी आखिरी ओवर में बल्लेबाजी करने उतरे, लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाये. आरसीबी ने 126 के टोटल को बचा लिया है. इस सीजन में सबसे कम के लक्ष्य पर जीतने वाली पहली टीम आरसीबी बन गयी है. 127 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी लखनऊ की टीम 20 ओवर भी नहीं खेल पायी और 108 के कुल पर ऑल आउट हो गयी. राहुल दाहिनी जांच में खिंचाव के कारण ठीक से चल भी नहीं पा रहे थे.
