24.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

IPL 2024 : क्या आईपीएल सीजन 17 के बाद बिखर जाएगी ये तिकड़ी, CSK vs RCB के मैच से जुड़ा है राज

क्या महेंद्र सिंह धोनी आईपीएल के 17वें सीजन में इसे अलविदा कह देंगे? इस बात को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है. वहीं यह चर्चा भी हो रही है कि आज कोहली और धोनी एक साथ अपना अंतिम मैच खेल रहे हैं.

IPL 2024 : आईपीएल 2024 कई मायनों में बहुत ही खास है, क्योंकि एक ओर जहां यह खास टूर्नामेंट वयस्क होने जा रहा है वहीं इस दौर में इसके तीन हीरो महेंद्र सिंह धोनी, विराट कोहलेी और रोहित शर्मा का करियर अब समाप्ति की ओर है. 18 मई शनिवार को जब बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स और राॅयल चैलेंजर्स बेंगलरु के बीच मुकाबला होगा तो दो दिग्गज और एक दूसरे के बेहद करीबी धोनी और कोहली एक साथ खेलेंगे, लेकिन गौर करने वाली बात यह है कि वे एक दूसरे के खिलाफ खेलेंगे. अगर आरसीबी अपना आज का मैच जरूरी आंकड़ों के साथ जीत जाती है, तो वो प्लेऑफमें पहुंच जाएगी और धोनी संभवत: आईपीएल का अपना अंतिम मैच खेल रहे होंगे. चेपाॅक में उन्हें जिस तरह की विदाई दी गई है, वो बहुत कुछ संकेत दे चुका है.

आईपीएल के स्टार खिलाड़ी हैं धोनी, कोहली और शर्मा

कयास लगाये जा रहे हैं कि CSK vs RCB के मैच में शायद कोहली और धोनी एक दूसरे के खिलाफ अंतिम बार ग्राउंड पर खेलते नजर आएंगे. महेंद्र सिंह धोनी जुलाई महीने में 43 साल के हो जाएंगे, उस लिहाज से उनके रिटायरमेंट की चर्चा बहुत ही स्वाभाविक है, लेकिन विराट कोहली अभी आईपीएल खेल सकते हैं. वे अभी 35 साल के हैं, लेकिन रिटायरमेंट की चर्चा उनकी भी चल रही है. विराट कोहली अगर खेलना जारी भी रखते हैं, तो ये एक सच्चाई है कि अगर धोनी रिटायरमेंट ले लेते हैं, तो उनका साथ में आज अंतिम मैच होगा. धोनी आईपीएल के इस सीजन में घुटने के दर्द को झेलते हुए खेल रहे हैं. विराट कोहली ने आईपीएल में सबसे अधिक रन बनाएं हैं. उन्होंने 250 मैच खेलकर 7924 रन बनाएं हैं. वहीं रोहित शर्मा ने 257 मैच खेलकर 6628 रन बनाएं हैं और धोनी ने 253 मैच खेलकर 5218 रन बनाएं हैं. ये तीनों खिलाड़ी आईपीएल में सबसे अधिक रन बनाने वालों की लिस्ट में टाॅप 6 में शामिल हैं.

Also Read : RCB vs CSK, IPL 2024: चेन्नई और आरसीबी के मैच से पहले जानें हेड टू हेड और संभावित प्लेइंग XI

IPL Playoffs : आईपीएल प्लेऑफ की जंग का फैसला CSK vs RCB की मैच में, जानें धोनी क्या कर सकते हैं कमाल

The Great Indian Kapil Show: कपिल के शो में होगी कार्तिक आर्यन की शादी, जानें अपकमिंग एपिसोड में कौन-कौन होंगे शामिल, VIDEO

मुंबई का साथ छोड़ सकते हैं रोहित शर्मा

रोहित शर्मा के साथ मुंबई इंडियंस ने इस सीजन में जिस तरह का व्यवहार किया, वे उससे काफी निराश दिखे हैं. हालांकि वे अभी 37 साल के ही हैं और उम्मीद है कि वे अगले कुछ साल आईपीएल में दिखेंगे, लेकिन उनके मुंबई के साथ बने रहने की संभावना काफी कम है. मुंबई ने इस साल रोहित को हटाकर हार्दिक पांड्‌या को टीम की कप्तानी सौंपी और टीम प्लेआॅफ तक भी नहीं पहुंच पाई. रोहित शर्मा का बल्ला तो अच्छे से चला, लेकिन टीम कमाल नहीं कर सकी और पांच बार की विनर मुंबई फिसड्डी साबित हो गई है. यही वजह है कि आशंका जताई जा रही है कि रोहित अगले आईपीएल में दूसरी जर्सी में दिख सकते हैं.

2008 में हुई थी आईपीएल की स्थापना

आईपीएल की स्थापना 2008 में हुई थी, तब से लेकर आज तक यह तीनों खिलाड़ी आईपीएल का हिस्सा रहे हैं. ये तीनों ही अपनी-अपनी टीम के आधार रहे हैं, अगर अब ये इस टूर्नामेंट में बदलाव के साथ नजर आएं या ना नजर आएं, तो फैंस पर असर पड़ेगा. खैर ये तो आने वाला समय ही बताएगा कि भविष्य में क्या होने वाला है. विराट कोहली ने आईपीएल 2024 में 13 मैच खेल कर 661 रन बनाएं हैं, उनके पास ऑरेंज कैप है. वहीं रोहित शर्मा ने 14 मैच खेलकर 417 रन बनाएं हैं, जबकि धोनी ने 13 मैच खेल कर 138 रन बनाएं हैं, वे आठवें नंबर पर बैंटिंग के लिए आते हैं.

IPL 2024 Points Table

Team
P
W
L
NR
Point
NRR

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें