33.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

IPL 2024 Points Table: दिल्ली की जीत से सीएसके को हुआ फायदा, टॉप पर राजस्थान

IPL 2024 Points Table: शुक्रवार को दिल्ली कैपिटल्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को छह विकेट से हरा दिया है. दिल्ली की जीत से सीएसके को फायदा हुआ है. हार के बाद लखनऊ का नेट रन रेट कम हो गया और सीएसके एक पायदान ऊपर पहुंच गई.

IPL 2024 Points Table: शुक्रवार को इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के मैच नंबर 26 में दिल्ली कैपिटल्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को उसके ही होम ग्राउंड पर हरा दिया है. इस जीत से ऋषभ पंत की अगुवाई वाली दिल्ली कैपिटल्स को अंक तालिका में एक स्थान का फायदा हुआ है. दिल्ली की टीम 10वें स्थान से नौवें स्थान पर पहुंच गई है. वहीं हार से लखनऊ को एक स्थान का नुकसान हुआ है. केएल राहुल की टीम एक स्थान नीचे खिसककर चौथे नंबर पर पहुंच गई है. इस मुकाबले के बाद चेन्नई सुपर किंग्स को भी फायदा हुआ है. चेन्नई की टीम एक स्थान ऊपर तीसरे नंबर पर पहुंच गई है. राजस्थान रॉयल्स अब भी पहले नंबर पर काबिज है.

IPL 2024: केवल एक मैच हारा है राजस्थान

राजस्थान रॉयल्स ने अब तक इस सीजन में शानदार प्रदर्शन किया है. संजू सैमसन की अगुवाई में टीम ने अपने पांच में से चार मुकाबलों में जीत दर्ज की है. 8 अंकों के साथ टीम टॉप पर है. दूसरे नंबर पर कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम है. श्रेयस अय्यर इस टीम की कप्तानी कर रहे हैं. उनकी टीम ने 4 में से 3 मुकाबलों में जीत दर्ज की है. 6 अंकों के सबसे शानदार नेट रन रेट के साथ कोलकाता की टीम दूसरे नंबर पर काबिज है. इतने ही अंकों के साथ सीएसके तीसरे नंबर पर पहुंच गई है.

ऋषभ पंत पर लग सकता है बैन, कप्तान IPL 2024 में बार-बार कर रहे हैं एक ही गलती

IPL 2024 : दिल्ली की जीत के बाद बोले कप्तान ऋषभ पंत-मैंने टीम को चैंपियन की तरह सोचने की सलाह दी

IPL 2024: टी20 विश्व कप को लेकर BCCI की बढ़ी चिंता, यह खिलाड़ी ‘आउट ऑफ फॉर्म’

IPL 2024: आरसीबी पहुंची सबसे नीचे

लखनऊ, सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात टाइटंस के अंक भी एक समान 6 ही हैं, लेकिन नेट रन रेट में अंतर होने के कारण लखनऊ चौथे, सनराइजर्स पांचवें और गुजरात छठे नंबर पर है. हार्दिक पांड्या की कप्तानी में मुंबई इंडियंस की शुरुआत खराब रही, लेकिन टीम ने अब लय पकड़ ली है. पिछले दो मुकाबले जीतकर गुजरात सातवें नंबर पर पहुंच गई है. पंजाब किंग्स आठवें नंबर पर है. आरसीबी सबसे नीचले पायदान पर है. आरसीबी ने अपने 6 मुकाबलों में केवल एक मैच जीता है.

क्रम संख्याटीम का नाममैचजीतहारअंकNRR
1राजस्थान रॉयल्स5418+0.871
2कोलकाता नाइट राइडर्स4316+1.528
3चेन्नई सुपर किंग्स5326+0.666
4लखनऊ सुपर जायंट्स5326+0.436
5सनराइजर्स हैदराबाद5326+0.344
6गुजरात टाइटंस6336-0.637
7मुंबई इंडियंस5234-0.073
8पंजाब किंग्स5234-0.196
9दिल्ली कैपिटल्स6244-0.975
10रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर6152-1.124

IPL 2024: दिल्ली ने लखनऊ को 6 विकेट से हराया

दिल्ली और लखनऊ के मुकाबले की बात करें तो लखनऊ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली को जीत के लिए 168 रनों का लक्ष्य दिया. कप्तान केएल राहुल ने 22 गेंद पर 39 रनों की पारी खेली. उसके बाद नीचले क्रम में आयुष बदोनी ने 35 गेंद पर नाबाद 55 रन बनाए. अरशद खान ने 16 गेंद पर नाबाद 20 रनों की पारी खेली. दिल्ली के कुलदीप यादव ने 3 विकेट चटकाए. जवाब में 18.1 ओवर में 170 रन बनाकर दिल्ली ने 6 विकेट से यह मैच जीत लिया. डेब्यू करने वाले जेक फ्रेजर-मैकगर्क 55 रनों की शानदार पारी खेली.

IPL 2024 Points Table

Team
P
W
L
NR
Point
NRR

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें