23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Watch: चहल ने जो रूट को सिखाया डांस, हिंदी गाने पर जमकर नाचे इंग्लिश खिलाड़ी, वीडियो वायरल

IPL 2023: आईपीएल 2023 का खुमार चरम पर है. फैंस के साथ टीमों के प्लेयर्स भी इस लीग का लुत्फ उठाते नजर आ रहे हैं. वहीं, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें राजस्थान रॉयल्स के स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल, जो रूट के साथ जबरदस्त डांस करते दिखाई दे रहे हैं.

Yuzi Chahal Joe Root Dance Video: राजस्थान रॉयल्स की टीम आईपीएल 2023 में शनिवार (8 अप्रैल) को अपने अगले मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स से भिड़ेगी. यह मैच गुवाहाटी के बरसापारा स्टेडियम में खेला जाएगा, जो राजस्थान रॉयल्स का होम ग्राउंड है. इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें राजस्थान रॉयल्स के स्टार गेंदबाज युजवेंद्र चहल, जो रूट के साथ डांस करते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो में चहल रुट को अपने स्टेप्स सिखाते दिखाई दे रहे है. इस दौरान दोनों काफी मस्ती करते नजर आ रहे हैं. वहीं, यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. फैंस इसपर लगातार मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं.

चहल ने रूट को सिखाया डांस

दरअसल, राजस्थान रॉयल्स ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में टीम के सभी खिलाड़ी मस्ती करते नजर आ रहे हैं. जबकि युजवेंद्र चहल, जो रूट के साथ स्टेज पर डांस करते दिखाई दे रहे हैं. वीडियो की शुरुआत में फिरकी मास्टर जो रूट को डांस स्टेप्स सिखाते नजर आ रहे हैं. इसके बाद दोनों प्लेयर्स स्टेज पर हिंदी गाने ‘कर बैठी सजना भरोसा तेरे प्यार में’ पर जमकर डांस करते दिखाई दे रहे हैं. चहल ने भी यह वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है. जिसके कैप्शन में लिखा है, ‘जो रूट, यूजी स्टाइल में आपका आईपीएल में स्वागत है.’

इस वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने पर फैंस भरपूर मजे ले रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ‘राजस्थान रॉयल्स आप इन बेचारों से क्या क्या करवाते हैं.’ जिस पर राजस्थान के आधिकारिक हैंडल से जवाब देते हुए लिखा, ‘हम तो सिर्फ कैमरा के लिए साइड में खड़े हैं.’ एक अन्य यूजर ने लिखा- ‘चहल की संगत में जो रुट भी ऐसे हो गए.’ वहीं, शिखर धवन ने लिखा, ‘यूजी भाई चूम तो नहीं लिया तूने उसे.’

Also Read: LSG vs SRH Playing XI: आज लखनऊ के सामने होगी हैदराबाद की चुनौती, जानिए संभावित प्लेइंग 11 और लाइव डिटेल्स
दिल्ली से होगा राजस्थान का अगला मुकाबला

बता दें कि राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल 2023 में अपनी शुरुआत शानदार तरीके से की. टीम ने अपने पहले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को 72 रनों से हराया. हालांकि, दूसरे मैच में टीम को पंजाब किंग्स के हाथों हार झेलनी पड़ी. वहीं, अब टीम शनिवार (8 अप्रैल) को अपने होम ग्राउंड बरसापारा स्टेडियम में अपने अगले मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स का सामना करेगी. राजस्थान की टीम इस मैच को अपने नाम कर जीत की पटरी पर वापस लौटना चाहेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें