18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

RR vs CSK: संजू सैमसन से अजिंक्य रहाणे तक राजस्थान बनाम चेन्नई मुकाबले में यह 5 खिलाड़ी कर सकते हैं धमाल

आईपीएल 2023 के 37वां मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा. वहीं इस मैच में चेन्नई और राजस्थान के कौन से 5 खिलाड़ी बल्ले से धमाल मचा सकते हैं यहां जानिए.

Top 5 Players of RR vs CSK: आईपीएल 2023 के 37वां मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा. इस मैच के लिए दोनों टीमें जमकर तैयारियां कर रही है. राजस्थान और चेन्नई सुपर किंग्स में एक से बढ़कर एक स्टार खिलाड़ी मौजूद हैं. जिन्होंने अबतक हुए आईपीएल मैचों में बल्ले और गेंद से तहलका मचाया है. ऐसे में आज हम आपको दोनों टीमों के उन 5 खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे जो इस मुकाबले में धमाल मचा सकते हैं.

राजस्थान और चेन्नई मुकाबले के टॉप-5 खिलाड़ी

जोश बटलर – राजस्थान के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज जोश बटलर आईपीएल 2023 में कमाल की फॉर्म में चल रहे हैं. उनका बल्ला इस सीजन जमकर आग उगल रहा है. अबतक हुए 7 मुकाबले में बटलर ने 244 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 145.24 का रहा है. चेन्नई के खिलाफ मुकाबले में भी बटलर का बल्ला धमाका कर सकता है.

अजिंक्य रहाणे – चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार अनुभवी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे का आईपीएल 2023 में एक अलग ही अंदाज देखने को मिला है. रहाणे इस सीजन तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे हैं. वह 5 मैचों में अबतक 209 रन बना चुके हैं. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 199.05 का रहा है. चेन्नई को पूरी उम्मीद होगी कि रहाणे अपनी पुरानी टीम राजस्थान के खिलाफ गेंदबाजों की खूब खबर लेंगे.

Also Read: RR vs CSK Playing 11: चेन्नई का विजयरथ रोकने उतरेगी राजस्थान, यहां जानिए प्लेइंग 11

संजू सैमसन – राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन का बल्ला चेन्नई के खिलाफ हल्ला बोल सकता है. सैमसन ने इस सीजन अपनी टीम के लिए कई मैच जिताऊ पारी खेली है. ऐसे में सीएसके के खिलाफ भी उनका बल्ला आग उगलेगा उनकी टीम को यही उम्मीद रहेगी. संजू आईपीएल 2023 में अबतक 158.77 के शानदार स्ट्राइक रेट से रन बना रहे हैं.

डेवॉन कॉन्वे – चेन्नई सुपर किंग्स के सलामी बल्लेबाज डेवॉन कॉन्बे का बल्ला इस सीजन जमकर चल रहा है. उन्होंन अबतक खेले 7 मुकाबले में 314 रन बनाए हैं. वह चेन्नई को सधी शुरुआत और टीम की पारी को संभालते हुए नजर आते हैं. ऐसे में राजस्थान के खिलाफ भी वह यह काम इसी तरह करेंगे सीएसके का खेमा यही चाहेगा.

यशस्वी जायसवाल – राजस्थान के युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वा जायसवाल शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. उनका खेलना का अंदाज फैंस को खूब भाता है. यशस्वा शुरुआत से ही गेंदबाजों पर हावी होते हैं. इस सीजन में वह अबतक 7 मैचों में 227 रन बना चुके हैं. वहीं उनका स्ट्राइक रेट भी 139.26 का रहा है. ऐसे में चेन्नई के गेंदबाजों को जायसवाल से खासा बचकर रहना होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें