12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

IPL 2023: ‘गरदा शॉट बा…’ सुनते ही झूम उठते लोग, धनबाद के लाल सत्यप्रकाश भोजपुरी में कमेंट्री कर मचा रहे धमाल

आईपीएल सीजन 16 में भोजपुरी में कमेंट्री कर धनबाद के लाल सत्य प्रकाश कृष्णा धमाल मचा रहे हैं. इनकी कमेंट्री सुनकर धनबाद के भोजपुरी भाषी झूम उठते हैं. सत्य प्रकाश पूर्व रणजी खिलाड़ी भी रह चुके हैं. वहीं, इंडियन टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के दोस्त भी हैं.

धनबाद, विक्की प्रसाद : ‘आज के मैच बड़ा ही रोमांचक बा…, गरदा शॉट लगइलें बाड़न…, विरोधी टीम के पसीना छूटऽता…, अब त गरदा होखे से केहु न रोक सकी…’ आईपीएल सीजन-16 में कुछ इस तरह की कमेंट्री सुनकर धनबाद के भोजपुरी भाषी झूम उठते हैं. क्रिकेट में पहली बार भोजपुरी में कमेंट्री की जा रही है. भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के प्रसिद्ध अभिनेता रवि किशन के साथ धनबाद के लाल सत्य प्रकाश कृष्णा भोजपुरी कमेंट्री में धमाल मचा रहे है. आईपीएल के मैच में भोजपुरी में कमेंट्री सुनते ही धनबाद समेत झारखंड व बिहार में रहने वाले लोग फुले नहीं समा रहे हैं. हो भी क्यों ना, आईपीएल के माध्यम से पूरी दुनिया में भोजपुरी का डंका बज रहा है. सत्य प्रकाश कृष्णा पूर्व रणजी खिलाड़ी भी रह चुके हैं. वह इंडियन टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के दोस्त भी हैं. फिल्म ” एमएस धोनी : द अनटोल्ड स्टोरी” में भी सत्य प्रकाश कृष्णा व धाेनी की दोस्ती के बारे में दिखाया गया है.

भोजपुर से जुड़ाव व धोनी से नजदीकी के कारण मिला कमेंट्री का मौका

धनबाद के भूली में रहने वाले सत्य प्रकाश कृष्णा का पैतृक गांव बिहार के बक्सर जिला के नवानगर ब्लॉक स्थित चनवथ में है. बक्सर से जुड़ाव, भोजपुरी भाषा में अच्छी पकड़ और महेंद्र सिंह धोनी से उनकी नजदीकी के कारण उन्हें आइपीएल सीजन-16 में भोजपुरी में कमेंट्री का मौका मिला.

मुंबई के स्टार स्पोर्ट्स स्टूडियो से कर रहे हैं लाइव कमेंट्री

सत्य प्रकाश कृष्णा वर्तमान में मुंबई स्थित स्टार स्पोर्ट्स के स्टूडियों से आईपीएल में लाइव कमेंट्री कर रहे हैं. प्रभात खबर के साथ खास बातचीत में उन्होंने बताया कि यह उनके लिए सौभाग्य की बात है कि वह भारत के करोड़ों भोजपुरी भाषी लोगों का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. बताया कि एक समय था जब उनके घर में टीवी नहीं था और आज पूरी दुनिया उन्हें टीवी पर देख रही है. भूली में ही रहने वाले सत्य प्रकाश कृष्णा के भाई स्वयं प्रकाश कृष्णा ने बताया कि भैया का आइपीएल में कमेंट्री करना पूरे परिवार के लिए गर्व की बात है. महेंद्र सिंह धोनी से उनकी दोस्ती के कारण वह पहले भी काफी चर्चा में रहे. खड़गपुर में भाई के कमरे में धोनी रूम शेयर करते थे.

Also Read: IPL 2023: एक्सपर्ट्स की भविष्यवाणी, MI या CSK नहीं, बल्कि ये टॉप-2 टीमें करेंगी प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई

भोजपुरी कमेंट्री से गांव-गांव क्रिकेट से जुड़ेगा

विधायक राज सिन्हा ने कहा कि भोजपुरी अंतरराष्ट्रीय भाषा है. आइपीएल में भोजपुरी में कमेंट्री से गांव-गांव क्रिकेट से जुड़ेगा. निश्चित तौर पर सत्य प्रकाश कृष्णा धनबाद के गौरव हैं. उन्होंने पूरे देश में धनबाद का नाम रोशन किया है.

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel