24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IPL 2023: आरसीबी को लगा बड़ा झटका, रजत पाटीदार आईपीएल के पूरे सत्र से हुए बाहर, विकल्प की तलाश में टीम

IPL 2023 सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को बड़ा झटका लगा है. टीम के शीर्ष क्रम के बल्लेबाज रजत पाटीदार चोट के कारण पूरे आईपीएल सीजन से बाहर हो गये हैं. इससे पहले रविवार को मुंबई इंडियंस के खिलाफ मुकाबले के दौरान फिल्डिंग करते हुए रीस टॉप्ली भी चोटिल हो गये हैं.

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) के शीर्ष क्रम के बल्लेबाज रजत पाटीदार टखने की चोट के कारण पूरे इंडियन प्रीमियर लीग सत्र से बाहर हो गये हैं जिससे टीम को बड़ा झटका लगा है. आठ मैच में दो अर्धशतक से 55.50 के औसत से 333 रन बनाने वाले 29 साल के पाटीदार पिछले साल आरसीबी के तीसरे सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज थे. उन्होंने क्वालीफायर एक में किसी भारतीय बल्लेबाज द्वारा आईपीएल में सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड बनाया था.

आरसीबी ने जारी किया बयान

आरसीबी ने एक बयान में कहा कि दुर्भाग्य से रजत पाटीदार टखने की चोट के कारण आईपीएल 2023 से बाहर हो गये हैं. उन्होंने कहा कि हम रजत के जल्द उबरने की कामना करते हैं और इस प्रक्रिया के दौरान उनका समर्थन जारी रखेंगे. कोच और टीम प्रबंधन ने अभी उनके वैकल्पिक खिलाड़ी की घोषणा नहीं करने का फैसला किया है. पाटीदार को आरसीबी के शिविर में शामिल होने से पहले ही चोट लगी थी.

Also Read: Rajat Patidar Marriage: रजत पाटीदार की 9 मई को होने वाली थी शादी, आईपीएल की वजह से टली
जोश हेजलवुड अप्रैल के अंत में टीम से जुड़ेंगे

शुरुआत में माना जा रहा था कि वह कम से कम आईपीएल के दूसरे हाफ के लिए उपलब्ध रहेंगे, लेकिन उनके बाहर होने से टीम की समस्या बढ़ गयी है. पाटीदार के बाहर होने की खबर उस समय आई है जब पिछले सत्र में 12 मैच में 20 विकेट के साथ टीम के दूसरे सबसे सफल गेंदबाज रहे ऑस्ट्रेलिया के जोश हेजलवुड ने संकेत दिया है कि वह अप्रैल के चौथे हफ्ते तक मैच फिट नहीं हो पायेंगे.

रविवार को रीस टॉप्ली हुए चोटिल

रविवार को यहां मुंबई इंडियंस के खिलाफ आठ विकेट की जीत के दौरान आरसीबी के इंग्लैंड के तेज गेंदबाज रीस टॉप्ली का दायां कंधा भी खिसक गया था. टॉप्ली को भी स्कैन के लिए ले जाया गया है और टीम प्रबंधन ने स्कैन रिपोर्ट आने के बाद उनकी चोट की गंभीरता पर कुछ बताने को कहा है. देखा जाए तो आरसीबी इस बार काफी लय में दिख रही है. विराट कोहली का फॉर्म में लौटना टीम के लिए बेहतर संकेत है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें