29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

CSK vs MI: अजिंक्य रहाणे ने जड़ा इस सीजन का फास्टेस्ट फिफ्टी, 19 गेंद पर बनाये 52 रन

चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ मुकाबले में इस सीजन का फास्टेस्ट फिफ्टी जड़ दिया है. उन्होंने 19 गेंद पर 52 रन बनाकर अपना अर्धशतक पूरा किया. रहाणे 61 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने अपनी पारी में सात चौके और तीन छक्के लगाये.

मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच मुकाबले में सीएसके के आजिंक्य रहाणे ने इस आईपीएल सीजन का फास्टेस्ट फिफ्टी जड़ दिया है. उन्होंने 19 गेंद पर 52 रन बनाकर यह उपलब्धि हासिल की. शनिवार को मुंबई के खिलाफ सीएसके 158 रनों के लक्ष्य कर पीछा कर रही थी. सीएसके को पहले ही ओवर में डेवोन कॉनवे के रूप में पहला झटका लगा और रहाणे क्रीज पर आये.

रहाणे ने चौके छक्के की बरसात की

क्रीज पर आते ही अजिंक्य रहाणे ने चौके और छक्के की बरसात कर दी. उन्होंने पीयूष चावला की गेंद पर चौका जड़कर अपना अर्धशतक पूरा किया. उन्होंने अरसद खान के एक ओवर में चार चौके और एक छक्का लगाकर 23 रन बटोरे. दूसरे छोर पर खड़े रुतुराज गायकवाड़ आक्रामक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं, लेकिन वह चुपचाप खड़े होकर रहाणे की बल्लेबाजी देख रहे थे. रहाणे 27 गेंद पर 61 रन बनाकर पीयूष चावला की गेंद पर आउट हुए.

Also Read: अजिंक्य रहाणे बनने वाले हैं दूसरे बच्चे के पिता, पत्नी राधिका ने शेयर की बेबी बंप की तस्वीरें
मुंबई इंडियंस ने बनाये 157 रन 

इससे पहले सीएसके ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. मुंबई इंडियंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 157 रन का स्कोर खड़ा किया. मुंबई की ओर से सबसे अधिक 32 रन सलामी बल्लेबाज ईशान किशन ने बनाये. जब किशन और रोहित शर्मा क्रीज पर आये थे तो अपने इरादे शुरू में ही स्पष्ट कर दिये थे. रोहित एक छोर से चौके जड़ने लगे. मुंबई को पहला झटका चौथे ओवर में 38 के स्कोर पर लगा, लेकिन इसके बाद विकेट गिरने का सिलसिला जारी रहा.

सूर्यकुमार यादव फिर फ्लॉप

मुंबई के लिए सूर्यकुमार यादव एक बार फिर फ्लॉप साबित हुए. सूर्यकुमार एक रन बनाकर आउट हुए. विकेट के पीछे एम एस धोनी ने उनका शानदार कैच लपका. कुल मिलाकर सीएसके के स्पिनर्स का जलवा रहा. रवींद्र जडेजा ने तीन महत्वपूर्ण बल्लेबाजों को आउट किया और मिशेल सैंटनर दो विकेट चटकाने में कामयाब रहे. सीएसके ने छह गेंदबाजों का इस्तेमाल किया. तुषार देशपांडे को भी दो सफलता मिली.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें