23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IPL 2021: आरसीबी के साथ जुड़ेगा टीम इंडिया को हराने वाला यह खतरनाक गेंदबाज, कोहली के बुलावे पर आ रहा भारत

विराट कोहली की टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (Royal Challengers Bangalore) की टीम में ऐसा खतरनाक गेंदबाज जुड़ने वाला है, जिसने टीम इंडिया को हराने में बड़ी भूमिका निभाया था. श्रीलंका के लेग स्पिनर वानिंदु हसारंगा (Wanindu Hasaranga) को आरसीबी ने अपनी टीम में शामिल कर लिया है.

इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League 2021) का बुखार धीरे-धीरे चढ़ने लगा है. 19 सितंबर से शुरू हो रहे आईपीएल के दूसरे फेज को लेकर फ्रेंचाइजी टीमें एक-एक कर यूएई पहुंचने लगी हैं. मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स पहली ही यूएई पहुंच चुकी हैं. इस बीच विराट कोहली की टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (Royal Challengers Bangalore) की टीम में ऐसा खतरनाक गेंदबाज जुड़ने वाला है, जिसने टीम इंडिया को हराने में बड़ी भूमिका निभाया था.

यहां बात हो रही है श्रीलंका के लेग स्पिनर वानिंदु हसारंगा (Wanindu Hasaranga) की. हसारंगा को आरसीबी ने अपनी टीम में शामिल कर लिया है. हसारंगा ने शिखर धवन की अगुआई में श्रीलंका दौरे पर गयी टीम इंडिया को सीरीज में काफी परेशान किया और टी20 सीरीज जीतने में बड़ी भूमिका निभायी.

Also Read: IPL 2021: प्रीति जिंटा की टीम पंजाब किंग्स में शामिल हुआ यह खतरनाक गेंदबाज, पहले ही T20 में मचायी थी खलबली

दुनिया के दूसरे नंबर के टी20 गेंदबाज हसारंगा के अलावा आरसीबी ने श्रीलंकाई तेज गेंदबाज दुशमंत चामीरा को भी अपनी टीम में शामिल किया है. जो ऑस्ट्रेलिया के डेनियल सैम्स की जगह लेंगे. हसांरगा को एडम जम्पा के स्थान पर शामिल किया गया. ऐसी खबर है कि विराट कोहली के कहने पर ही हसारंगा को टीम में शामिल किया गया है. इधर बिग बैश में शानदार प्रदर्शन करने वाले टिम डेविड को न्यूजीलैंड के फिन एलेन के स्थान पर टीम में लिया गया.

29 अगस्त को यूएई के लिए रवाना होगी आरसीबी की टीम

आईपीएल 2021 के बाकी बचे मुकाबलों में शामिल होने के लिए आरसीबी की टीम 29 अगस्त को बैंगलुरु से रवाना होगी. इससे पहले भारतीय खिलाड़ी, सहयोगी स्टाफ और टीम प्रबंधन 21 अगस्त को बैंगलुरु में इकट्ठा होंगे. 7 दिनों तक क्वारेंटिन में रहने के बाद यूएई के लिए रवाना होंगे.

आरसीबी कोच पद से हटे साइमन कैटिच

आईपीएल 2021 के बाकी बचे मुकाबले शुरू होने से पहले आरसीबी को एक बड़ा झटका लगा है, मुख्य कोच साइमन कैटिच ने व्यक्तिगत कारणों से अपने पद से हटने का फैसला किया. जिसके बाद क्रिकेट निदेशक माइक हेसन टीम के मुख्य कोच की भी जिम्मेदारी निभायेंगे.

हेसन ने कहा, हमने परिस्थितियों के हिसाब से टीम में कुछ बदलाव किये हैं. वानिंदु हसारंगा, टिम डेविड और दुशमंत चामीरा को शामिल करने के लिये रिप्लेसमेंट विंडो से बेहतर समय कुछ और नहीं हो सकता था क्योंकि हमारा लक्ष्य उसी लय को जारी रखना है जो साल के शुरू में हमारे प्रदर्शन से आरंभ हुई थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें