15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

MI vs PKBS: पंजाब के लिए IPL 2021 आज डेब्‍यू करेगा टी-20 का तूफानी बल्‍लेबाज? प्रीति को फिर शाहरुख खान से होगी बड़ी उम्मीद

IPL 2021, MI vs PKBS: शुक्रवार को टीम के सामने रिकॉर्ड पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस के सामने उतरेगी तो उसका इरादा हर हाल में जीत हासिल करना होगा.

IPL 2021, MI vs PKBS: इंडियन प्रिमीयर लीग 2021 के 17वां मैच पंजाब किंग्स (Punjab Kings) और मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के बीच खेला जाएगा. एमए चिदम्बरम स्टेडियम में होने वाले इस मैच में पंजाब के ऊपर दबाव ज्यादा रहेगा क्योंकि उन्हें पिछले कुछ मैचों में लगातार हार का सामना करना पड़ा है. पंजाब ने जीत से अपने सीजन की शुरुआत की थी, लेकिन इसके बाद से उसकी टीम जूझती नजर आ रही है. वहीं आज मुंबई के खिलाफ खेले जाने वाले मुकाबले में टीम में कई बदलाव देखने को मिल सकते हैं.

आईपीएल में आज डेब्‍यू करेगा तूफानी बल्‍लेबाज?

शुक्रवार को टीम के सामने रिकॉर्ड पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस के सामने उतरेगी तो उसका इरादा हर हाल में जीत हासिल करना होगा. जीत हासिल करने के लिए केएल राहुल टीम में कई बदलाव कर सकता है. टी20 क्रिकेट के नंबर वन बल्‍लेबाज इंग्‍लैंड के डेविड मलान (Dawid Malan) को आज डेब्यू कर सकते हैं. मलान अपनी तेजतर्रार तूफानी बल्‍लेबाजी के लिए जाने जाते हैं. पंजाब किंग्‍स ने मलान को इसी सीजन से पहले हुई नीलामी में 1.5 करोड़ रुपये में अपने साथ जोड़ा था. डेविड मलान इस मैच में वेस्‍टइंडीज के दिग्‍गज निकोलस पूरन की जगह ले सकते हैं जो चार मैचों में सिर्फ 9 रन ही बना सके हैं.

Also Read: VIVO IPL 2021 RCB vs RR : पडिक्कल और कोहली के तूफान में उड़ा राजस्थान, आरसीबी ने 10 विकेट से रौंदा
पंजाब किंग्स के शाहरुख खान से बड़ी पारी की उम्मीद 

वहीं इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल 2021) पंजाब किंग्स के शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के लिए अच्छा रहा है. उन्हें आईपीएल 2021 की नीलामी में पंजाब किंग्स ने 5.25 करोड़ रुपये में खरीदा था. अभी तक खेले गए मुकाबलों में शाहरुख खान ने शानदार बल्लेबाजी की है. चेन्नई सुपर किंग्स और हैदराबाद के खिलाफ उन्होंने शानदार पारी खेलकर अपनी टीम की लाज बचाई.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel