27.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

विदेश में होगा IPL 2020 का आयोजन, चेयरमैन बृजेश पटेल ने दिये संकेत

नयी दिल्ली : आईपीएल 2020 का आयोजन विदेश में हो सकता है. बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने खाली स्टेडियमों में आईपीएल 2020 के आयोजन का सुझाव दिया है. वहीं, गुरुवार को इंडियन प्रीमियर लीग के चेयरमैन बृजेश पटेल ने गुरुवार को कहा कि बीसीसीआई ने आईपीएल के लिए सितंबर-अक्टूबर की विंडो पर ध्यान लगाया हुआ है लेकिन यह एशिया कप और टी-20 विश्व कप के स्थगित होने पर निर्भर करता है.

नयी दिल्ली : आईपीएल 2020 का आयोजन विदेश में हो सकता है. बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने खाली स्टेडियमों में आईपीएल 2020 के आयोजन का सुझाव दिया है. वहीं, गुरुवार को इंडियन प्रीमियर लीग के चेयरमैन बृजेश पटेल ने गुरुवार को कहा कि बीसीसीआई ने आईपीएल के लिए सितंबर-अक्टूबर की विंडो पर ध्यान लगाया हुआ है लेकिन यह एशिया कप और टी-20 विश्व कप के स्थगित होने पर निर्भर करता है.

Also Read: खाली स्टेडियमों में हो सकता है आईपीएल का आयोजन, बीसीसीआई अध्यक्ष गांगुली ने दिया सुझाव

उन्होंने साथ ही संकेत दिया कि आईपीएल विदेश में भी आयोजित किया जा सकता है क्योंकि खाली स्टेडियम में स्थान मायने नहीं रखता. पटेल ने कहा, ‘हम सितंबर-अक्टूबर की विंडो देख रहे हैं लेकिन यह एशिया कप और टी-20 विश्व कप के स्थगन पर निर्भर करता है. हमें उस समय सरकारी दिशा-निर्देशों का भी पालन करना होगा.’

एशिया कप सितंबर में और टी-20 विश्व कप अक्टूबर-नवंबर में होना है. लेकिन दोनों टूर्नामेंट के भाग्य पर फैसला अभी तक नहीं हुआ है और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ऑस्ट्रेलिया में होने वाले विश्व कप पर फैसला अगले महीने करेगा. भारत में कोविड-19 के बढ़ते मामलों को देखते हुए आईपीएल के विदेश में कराने का विकल्प भी है. संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) और श्रीलंका ने दुनिया की सबसे बड़ी टी-20 लीग की मेजबानी में दिलचस्पी दिखायी है.

पटेल ने कहा, ‘भारत में इसके कराने को निश्चित रूप से तरजीह दी जायेगी लेकिन काफी कुछ उस समय के हालात पर निर्भर करेगा. श्रीलंका ने इसकी मेजबानी की पेशकश की है और यूएई ने भी, हम देखेंगे कि हम कहां खेल सकते हैं. अगर आप दर्शकों के बिना खेल रहे हो तो यह मायने नहीं रखता कि आप कहां खेल रहे हो.’ आईपीएल का 2009 चरण देश में आम चुनावों के कारण दक्षिण अफ्रीका में कराया गया था और इसी वजह से 2014 में टूर्नामेंट का कुछ हिस्सा यूएई में आयोजित किया गया था.

आईपीएल अगर आयोजित नहीं होता है तो बीसीसीआई को 4000 करोड़ रुपये का नुकसान होने की आशंका है. बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने भी कहा कि बोर्ड आईपीएल के आयोजन के लिए सभी विकल्प खोज रहा है. गांगुली ने भी बोर्ड की मान्यता प्राप्त इकाइयों को ताजा सूचना में टूर्नामेंट के खाली स्टेडियम में कराने की बात कही है.

यह पूछने पर कि क्या आईपीएल के संक्षिप्त किये जाने की योजना है तो पटेल ने कहा, ‘हम टूर्नामेंट को सामान्य कार्यकाल में कराना चाहते हैं लेकिन यह फिर इस पर निर्भर करेगा कि कौन सा टूर्नामेंट (एशिया कप या विश्व कप) स्थगित होगा.’ उन्होंने कहा, ‘आईपीएल बोर्ड, प्रायोजकों, प्रसारकों और खिलाड़ियों के लिए अहम टूर्नामेंट है. हर कोई चाहता है कि यह आयोजित हो. खिलाड़ी मैदान पर खेलने के लिए बेताब हैं.’

पटेल ने कहा कि आईसीसी जितना जल्दी टी-20 विश्व कप पर फैसला करता है, उतना ही यह हितधारकों के लिए अच्छा होगा. उन्होंने साथ ही कहा कि आईपीएल दर्शकों के बिना खेला जा सकता है लेकिन विश्व कप नहीं.

Posted By: Amlesh Nandan Sinha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें