जानें MS DHONI की वाइफ और उनके घर से जुड़ी दिलचस्प बातें, काफी जल्द बनकर तैयार हो गया था फॉर्म हाउस
भारतीय टीम के पूर्व कप्तान एमएस धोनी से हम सभी भली भांति परिचित हैं पर हम उनसे जुड़ी कई अन्य चीजों से अवगत नहीं है. क्या आपको मालूम है एमएस धोनी का रांची स्थित फार्म हाउस कितने दिन में बनकर तैयार हुआ था और माही ने साक्षी से कहां जाकर शादी की थी. तो चलिए जानते हैं.
वैभव विक्रम डिजिटल पत्रकार हैं. खेल, लाइफस्टाइल, एजुकेशन, धर्म में रुचि है और इसी विषय पर अपने विचार प्रकट करना पसंद है. क्रिकेट से बहुत लगाव है. वर्तमान में प्रभात खबर के खेल डेस्क पर कंटेंट राइटर पद पर कार्यरत हैं.