38.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IND VS ENG: टी20 मैच में इंग्लैंड की महिलाएं 21, जानें भारत की महिला क्रिकेट टीम का क्या है हाल

भारतीय महिला टीम शनिवार को इंग्लैंड के खिलाफ अपना दूसरा टी20 मुकाबला खेलने के लिए उतरेगी. पहले मुकाबले में मिली करारी हार के बाद भारतीय टीम आज कमबैक के इरादे से उतरेगी. मैच से पहले चलिए जानते हैं दोनों टीमों के हेड टू हेड आंकड़े और संभावित प्लेइंग 11.

भारतीय महिला टीम शनिवार को इंग्लैंड के खिलाफ अपना दूसरा टी20 मुकाबला खेलने के लिए उतरेगी. पहले मुकाबले में मिली करारी हार के बाद भारतीय टीम आज कमबैक के इरादे से उतरेगी. भारतीय टीम की कमान हरमनप्रीत कौर संभाल रही है. वहीं इंग्लैंड टीम की कमान हीथर नाइट के हाथों में है. खेली जा रही तीन मैचों की सीरीज में इंग्लैंड की टीम 1-0 से आगे है. यदि आज के मुकाबले में इंग्लैंड की टीम भारत के खिलाफ जीत दर्ज करती है तो वह सीरीज पर अपना कब्जा जमा लेगी.ये मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम सात बजे से मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. बता दें, पिछले पांच T20 मुकाबलों में भारतीय टीम के खिलाफ इंग्लैंड टीम का पलड़ा भारी रहा है. मैच से पहले चलिए जानते हैं दोनों टीमों के हेड टू हेड आंकड़े और संभावित प्लेइंग 11.

INDW VS ENGW: हेड टू हेड रिकॉर्ड

भारतीय महिला टीम और इंग्लैंड महिला टीम के बीच 28 T20 मुकाबले खेले जा चुके हैं. T20 मुकाबलों में भारतीय टीम के खिलाफ इंग्लैंड टीम का पलड़ा भारी रहा है. इंग्लैंड ने भारत के ऊपर 21-7 की बड़ी बढ़त बनाई हुई है. भारत ने कभी भी इंग्लैंड को दो या अधिक टी20 मैचों की श्रृंखला में नहीं हराया है. गौरतलब है कि दोनों टीमें 14 टेस्ट मैचों में एक-दूसरे से भिड़ चुकी हैं. वीमेन इन ब्लू ने इंग्लैंड पर 2-1 की बढ़त बना रखी है, जबकि 11 मैच ड्रा रहे हैं.

INDW VS ENGW: मौसम पूर्वानुमान

9 दिसंबर को मुंबई में मौसम आंशिक रूप से बादल छाए रहने की उम्मीद है. लेकिन भारत महिला और इंग्लैंड महिला के बीच दूसरे टी20 के दौरान बारिश के खलल डालने की कोई संभावना नहीं है. तापमान 24 डिग्री सेल्सियस से 33 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है, जबकि आर्द्रता 56-66 प्रतिशत के आसपास रहने का अनुमान है. 20 ओवर की झड़प के दौरान हवा की गति लगभग 13 किमी/घंटा होगी.

INDW VS ENGW: पिच रिपोर्ट

पिछले मुकाबले की तरह, मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम की पिच भारत महिला और इंग्लैंड महिला के बीच दूसरे टी20 के दौरान बल्लेबाजों को अधिक सहायता प्रदान करेगी. सतह ताजा रहने पर तेज गेंदबाज नई गेंद से लेंथ गेंद का विकल्प चुन सकते हैं. पहले टी20 में भी स्थिति बिल्कुल वैसी ही थी, जहां भारतीय तेज गेंदबाज रेणुका ठाकुर पहले ही ओवर में कुछ विकेट लेने में सफल रही थी.

भारतीय महिला टीम

जेमिमा रोड्रिग्स, शेफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, अमनजोत कौर, दीप्ति शर्मा, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), कनिका आहूजा, पूजा वस्त्राकर, श्रेयंका पाटिल, ऋचा घोष (विकेटकीपर), यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), मन्नत कश्यप, मिन्नू मणि , रेनुका सिंह, सैका इशाक, तितास साधु

इंग्लैंड महिला टीम

डैनी व्याट, हीथर नाइट (कप्तान), माइया बाउचियर, सोफिया डंकले, एलिस कैप्सी, चार्ली डीन, डेनिएल गिब्सन, नताली साइवर-ब्रंट, सोफी एक्लेस्टोन, एमी जोन्स (विकेटकीपर), बेस हीथ (विकेटकीपर), फ्रेया केम्प, लॉरेन बेल, माहिका गौर और सारा ग्लेन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें