27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

जानें कितने बजे से खेला जाएगा भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका मुकाबला

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया T20 सीरीज में शानदार जीत दर्ज करने के बाद भारत अब दक्षिण अफ्रीका का रुख कर रही है. दक्षिण अफ्रीका के दौरे के दौरान भारतीय टीम वहां तीन टी20, तीन वनडे और दो टेस्ट मुकाबले खेलेगी. ऐसे में साउथ अफ्रीका टूर पर मैचों के समय में भी बड़ा अंतर रहने वाला है.

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया T20 सीरीज में शानदार जीत दर्ज करने के बाद भारत अब दक्षिण अफ्रीका का रुख कर रही है. भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को टी20 मुकाबले में 4-1 के बड़े अंतर से मात दे दिया था. दक्षिण अफ्रीका के दौरे के दौरान भारतीय टीम वहां तीन टी20, तीन वनडे और दो टेस्ट मुकाबले खेलेगी. भारत और दक्षिण अफ्रीका के समय में काफी अंतर है. भारत, दक्षिण अफ्रीका से 3.30 घंटे आगे चलता है. जब भारत में सुबह के 10 बज रहे होते हैं, तो साउथ अफ्रीका में उस समय सवेरे के 6.30 बजते हैं. ऐसे में साउथ अफ्रीका टूर पर मैचों के समय में भी बड़ा अंतर रहने वाला है.

शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा मैच

भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका पहला टी20 मुकाबला 10 दिसंबर को भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा. वहीं बाकी के दो टी20 मैच भारतीय समयानुसार रात 8.30 बजे शुरू होंगे. वनडे सीरीज का पहला मुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर 1.30 बजे से खेला जाएगा. वहीं आखिरी के दो वनडे मैच भारतीय समयानुसार शाम 4.30 बजे से आयोजित होगा. टेस्ट सीरीज के दोनों ही मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 1.30 बजे से खेले जाएंगे.

साउथ अफ्रीका दौरे का शेड्यूल

10 दिसंबर पहला टी20, डरबन, शाम 7.30 बजे
12 दिसंबर, दूसरा टी20, पोर्ट एलिजाबेथ, रात 8.30 बजे
14 दिसंबर, तीसरा टी20, जोहानिसबर्ग, रात 8.30 बजे
17 दिसंबर, पहला वनडे, जोहानिसबर्ग, दोपहर 1.30 बजे
19 दिसंबर, दूसरा वनडे, पोर्ट एलिजाबेथ, शाम 4.30 बजे
21 दिसंबर, तीसरा वनडे, पार्ल, शाम 4.30 बजे
26 से 30 दिसंबर, पहला टेस्ट, सेंचुरियन, दोपहर 1.30 बजे
3 से 7 जनवरी, दूसरा टेस्ट, जोहानिसबर्ग, दोपहर 1.30 बजे

तीनों फॉर्मेट में तीन नए भारतीय कप्तान

दक्षिण अफ्रीका के दौरे के दौरान भारतीय टीम की तीनों फॉर्मेट में तीन अलग कप्तान अपना दांव खेलेंगे. टी20 टीम की कमान भारतीय टीम के घातक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव संभाल रहे हैं. वहीं वनडे सीरीज की कमान केएल राहुल संभाल रहे हैं. जबकि टेस्ट टीम की कमान रोह‍ित शर्मा को सौंपी गई है. वहीं मोहम्मद शमी फिलहाल चिकित्सा उपचार से गुजर रहे हैं और उनकी उपलब्धता फिटनेस पर निर्भर है. वनडे विश्व कप मुकाबले के बाद फिर एक बार हम सभी रोहित शर्मा को खेलते हुए पाएंगे. एक साल से अधिक समय से रोहित शर्मा अपने आप को टी20 फॉर्मेट से दूर रखे हुए हैं. वनडे विश्व कप 2023 की तैयारी को ध्यान में रखते हुए उन्होंने इस कदम को उठाया था. जिसके बाद से अभी तक उन्होंने एक भी टी20 मुकाबला नहीं खेला है.

एडन मार्करम टी20 और वनडे में संभालेंगे दक्षिण अफ्रीका की कमान

दक्षिण अफ्रीका के घातक बल्लेबाज कई दफा दक्षिण अफ्रीका टीम की कमान संभाल चुके हैं. इन्होंने पहली बार फरवरी 2018 में भारत के खिलाफ कप्तानी की थी. 2018 में दक्षिण अफ्रीका टीम की कमान फाफ डु प्लेसिस संभाल रहे थे. फाफ डु प्लेसिस को उंगली की चोट के कारण भारत के खिलाफ आखिरी पांच वनडे और टी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला से बाहर कर दिया गया था. डु प्लेसिस की अनुपस्थिति में एडन मार्करम ने दक्षिण अफ्रीका टीम की कमान संभाली थी. साल 2018 में एडन मार्करम 23 साल के थे. जिसके कारण वह वनडे में दक्षिण अफ्रीका की कप्तानी करने वाले दूसरे सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बन गए.

2 टेस्ट के लिए भारत की टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन (विकेटकीपर), केएल राहुल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह (उप-कप्तान), प्रसिद्ध कृष्णा.

3 वनडे के लिए भारत की टीम

ऋतुराज गायकवाड़, साई सुदर्शन, तिलक वर्मा, रजत पाटीदार, रिंकू सिंह, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल(विकेटकीपर/कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल , मुकेश कुमार, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, दीपक चाहर.

3 टी20 मैचों के लिए भारत की टीम

यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रिंकू सिंह, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन (विकेटकीपर), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा (उप-कप्तान), वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, दीपक चाहर.

साउथ अफ्रीका की टी20 टीम

एडेन मार्करम (कप्तान), ओटनील बार्टमैन, मैथ्यू ब्रीत्जके, नांद्रे बर्गर, गेराल्ड कोएत्जी (पहला और दूसरा टी20),डोनोवन फरेरा, रीजा हेंड्रिक्स, मार्को जानसेन (पहला और दूसरा टी20), हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी (पहला और दूसरा टी20), एंडिले फेहलुक्वायो, तबरेज शम्सी, ट्रिस्टन स्टब्स, लिजाद विलियम्स.

साउथ अफ्रीका की वनडे टीम

एडेन मार्करम (कप्तान), ओटनील बार्टमैन, नांद्रे बर्गर, टोनी डी जोरजी, रीजा हेंड्रिक्स, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, मिहलाली मपोंगवाना, डेविड मिलर, वियान मुल्डर, एंडिले फेहलुक्वायो, तबरेज शम्सी, रस्सी वैन डर डुसेन, काइल वेरेने, लिजाड विलियम्स.

साउथ अफ्रीका की टेस्ट टीम

टेम्बा बावुमा (कप्तान), डेविड बेडिंघम, नांद्रे बर्गर, गेराल्ड कोएत्जी, टोनी डी जोरजी, डीन एल्गर, मार्को जानसेन, केशव महाराज, एडेन मार्करम, वियान मुल्डर, लुंगी एनगिडी, कीगन पीटरसन, कगिसो रबाडा, ट्रिस्टन स्टब्स और काइल वेरेने.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें