19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

India vs South Africa 2nd Test: दक्षिण अफ्रीका ने भारत को 7 विकेट से हराया, सीरीज 1-1 से बराबर

India vs South Africa 2nd Test Day 4 दक्षिण अफ्रीका ने दूसरे टेस्ट में भारत को 7 विकेट से हरा दिया और तीन मैचों की सीरीज को 1-1 से बराबर कर लिया. भारत के 240 रन के लक्ष्य को दक्षिण अफ्रीका ने तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया. जिसमें एल्गर ने नाबाद 96 और बावुमा नाबाद 23 रन बनाये.

लाइव अपडेट

वांडरर्स में पहली बार हारा भारत, केएल राहुल डेब्यू कप्तानी में नहीं कर पाये कमाल

वांडरर्स में भारत का रिकॉर्ड दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शानदार रहा था. इससे पहले भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पांच मुकाबले यहां खेले गये थे, जिसमें भारत ने दो मैच जीते और तीन ड्रॉ कराया था. भारत यहां दक्षिण अफ्रीका से एक भी मैच नहीं हारा था, लेकिन अब भारत की बादशाहत इस मैदान पर खत्म हो चुकी है. इसके साथ ही टेस्ट में डेब्यू कप्तानी में केएल राहुल कमाल नहीं दिखा पाये.

दक्षिण अफ्रीका ने भारत को 7 विकेट से हराया, सीरीज 1-1 से बराबर

दक्षिण अफ्रीका ने दूसरे टेस्ट में भारत को 7 विकेट से हरा दिया और तीन मैचों की सीरीज को 1-1 से बराबर कर लिया. भारत के 240 रन के लक्ष्य को दक्षिण अफ्रीका ने तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया. दक्षिण अफ्रीका की ओर से एल्गर ने नाबाद 96 रन और बावुमा ने नाबाद 23 रन बनाये. एल्गर ने 188 गेंदों का सामना किया, जिसमें 10 चौके जमाये. बारिश के कारण चौथे दिन दो सत्र का खेल नहीं खेला जा सका. लेकिन तीसरे सत्र में चाय के बाद बारिश रुकने के बाद दक्षिण अफ्रीका ने अपने तीसरे दिन के स्कोर दो विकेट पर 118 रन से आगे खेलना शुरू किया और एक दिन शेष रहते भारत को हरा दिया. भारत की ओर से चौथे दिन मोहम्मद शमी ने एक और आर अश्विन ने एक विकेट चटकाये.

भारत को तीसरी सफलता, डुसेन आउट

खेल के चौथे दिन भारत को अबतक एक मात्र सफलता मिल पायी है. डुसेल को शमी ने 40 के स्कोर पर अपना शिकार बनाया. दक्षिण अफ्रीका को जीत के लिए 65 रनों की दरकार है.

डुसेन की तूफानी बल्लेबाजी, भारत पर मंडराया हार का खतरा

बारिश थमने के बाद जोहान्सबर्ग में डुसेन ने रन की बरसात शुरू कर दी है. मोहम्मद शमी के एक ओवर में उन्होंने लगातार तीन चौके जमाये. दक्षिण अफ्रीका इस समय मजबूत स्थिति में है.

एल्गर ने जमाया अर्धशतक

एल्गर ने अर्धशतक अपना पूरा कर लिया है. एल्गर इस समय 53 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं, जबकि उनका साथ डुसेन दे रहे हैं.

बारिश थमने के बाद खेल शुरू, दक्षिण अफ्रीका 218 रन से आगे खेलना किया शुरू 

जोहान्सबर्ग में बारिश थमने के बाद खेल शुरू हो चुका है. दो सत्र बारिश में धुलने के बाद दक्षिण अफ्रीका की टीम अपने तीसरे दिन के स्कोर दो विकेट पर 218 रन से आगे खेलना शुरू कर दिया है.

लंच के बाद भी बारिश का कहर, अब भी मैच नहीं हो पाया शुरू

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरे टेस्ट क्रिकेट मैच के चौथे दिन का खेल गुरुवार को बारिश के कारण लंच के बाद भी शुरू नहीं हो पाया. दक्षिण अफ्रीका को तीन मैचों की शृंखला बराबर करने के लिये 122 रन की जरूरत है जबकि भारत को पहली बार इस देश में टेस्ट शृंखला जीतने के लिये आठ विकेट की दरकार है. भारत ने पहली पारी में 202 रन बनाये थे जिसके जवाब में दक्षिण अफ्रीका ने 229 रन बनाकर 27 रन की बढ़त हासिल की थी. भारत ने दूसरी पारी में 266 रन बनाकर दक्षिण अफ्रीका के सामने 240 रन का लक्ष्य रखा था. दक्षिण अफ्रीका ने अपनी दूसरी पारी में दो विकेट पर 118 रन बनाये हैं.

बारिश ने बिगाड़ा खेल, लंच के बाद भी शुरू नहीं हो पाया मैच

भारत-दक्षिण अफ्रीका दूसरे टेस्ट के चौथे दिन का खेल बारिश के कारण अबतक शुरू नहीं हो पाया है. बिना एक भी गेंद फेंके लंच ब्रेक हो गया. लंच के बाद भी खेल शुरू होने की कोई संभावना नजर नहीं आ रही है.

बारिश के कारण अबतक शुरू नहीं हो पाया मैच

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जा रहे चौथे दिन का खेल अबतक शुरू नहीं हो पाया है. जबकि निर्धारित समय से करीब 1:30 घंटे का समय गुजर चुका है. भारत को जीत के लिए जहां 8 विकेट की दरकार है, वहीं दक्षिण अफ्रीका को 122 रन की जरूरत है. भारत सीरीज में 1-0 से आगे है.

शार्दुल ठाकुर के नाम बड़ा रिकॉर्ड

शार्दुल ठाकुर ने पहली पारी में सात विकेट चटकाए, दक्षिण अफ्रीका में यह उपलब्धि हासिल करने वाले पहले भारतीय तेज गेंदबाज बने और देश के खिलाफ अब तक का सर्वश्रेष्ठ आंकड़ा दर्ज किया. दूसरी पारी में मार्कराम को आउट करके अपनी सूची में एक और जोड़ने के बाद, ठाकुर वेंकटेश प्रसाद के बाद दक्षिण अफ्रीका में एक टेस्ट में संयुक्त रूप से दूसरे सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गये. प्रसाद ने 1996 में डरबन टेस्ट में 10 विकेट लिया था.

एक घंटे बार भी शूरू नहीं हो सका खेल

निर्धारित समय से एक घंटे विलंब से भी चौथे दिन का खेल शुरू नहीं हो सका है. आसमान में बादल छाए हुए हैं हल्की बूंदाबादी हो रही है. पिच को अब भी ढककर रखा गया है.

टीम इंडिया को जीत के लिए चाहिए 8 विकेट

टीम इंडिया को दूसरा टेस्ट जीतने के लिए 8 विकेट चटकाने होंगे. जबकि दक्षिण अफ्रीका के पास अब भी दो दिन का समय है और जीतने के लिए केवल 122 रन बनाने हैं. हालांकि पिच से गेंदबाजों को काफी मदद मिलने की उम्मीद है.

बूंदाबादी के कारण शुरू नहीं हुआ खेल

जोहान्सबर्ग में मौसम खराब है. बूंदाबादी हो रही है. इसकी वजह से चौथे दिन का खेल समय से शुरू नहीं हो पाया है. पिच को कवर किया गया है. बूंदाबादी रुकने के बाद एक बार अंपायर पिच का निरीक्षण करेंगे और खेल शुरू होने के बारे में फैसला लेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें