8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

India vs Australia: दूसरे टेस्ट में यह बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं विराट कोहली और रोहित शर्मा

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली दिल्ली में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं. ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है. ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है.

टीम इंडिया के स्टार विराट कोहली अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 25,000 या उससे अधिक रन बनाने वाले दुनिया के छठे बल्लेबाज बनने की कगार पर हैं. दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में बल्लेबाजी करने उतरे कोहली को यह उपलब्धि हासिल करने के लिए केवल 52 रनों की जरूरत होगी. कोहली से पहले यह उपलब्धि हासिल करने वाले पांच बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (34357 रन), कुमार संगकारा (28016 रन), रिकी पोंटिंग (27483 रन), महेला जयवर्धने (25957 रन) और जैक कैलिस (25534 रन) हैं.

कोहली दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक

विराट कोहली से पहले 25000 रन बनाने वाले पांचों बल्लेबाद इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं. इसके अलावा कोहली घरेलू टेस्ट मैचों में 4000 रन पूरा करने से केवल 141 रन दूर हैं. विराट कोहली की बल्लेबाजी की दुनिया मुरीद है. कोहली क्रिकेट की दुनिया के अब तक के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक हैं. न केवल आंकड़े यह कहानी बताते हैं, बल्कि कोहली का सामना करते हुए गेंदबाजों को कितनी कठिनाई का सामना करना पड़ता है, यह बताता है कि वह कितने अच्छे बल्लेबाज हैं.

Also Read: विराट कोहली और रविंद्र जडेजा ने ‘झूमे जो पठान’ गाने पर किया शानदार डांस, शाहरुख बोले- मुझे आप लोगों से…
कोहली से बड़ी पारी की उम्मीद

एक शक्तिशाली और स्टाइलिश कवर ड्राइव हो या लेग साइड पर कलाई से फ्लिक, कोहली यह सुनिश्चित करते हैं कि वह अपने द्वारा खेले जाने वाले लगभग हर शॉट में बल्लेबाजी के कुछ नये रूप के साथ अपनी छाप छोड़ें. कोहली हर बार अपना सर्वश्रेष्ठ शॉट खेलने का प्रयास करते हैं. कोहली दूसरे टेस्ट मैच में ऊपर बताये गये दोनों उपलब्धियों को हासिल करने की काबलियत रखते हैं.

रोहित शर्मा हासिल कर सकते हैं यह उपलब्धि

दूसरी ओर, भारत के कप्तान रोहित शर्मा घर में 2000 टेस्ट रन पूरे करने से 120 रन दूर हैं. बल्लेबाज इस साल सभी प्रारूपों में शानदार फॉर्म में रहा है. रोहित वह नागपुर टेस्ट में शतक बनाने वाले एकमात्र खिलाड़ी थे. उनके 120 रनों की पारी की मदद से भारत ने ऑस्ट्रेलिया को पारी और 132 रनों से हराया था. रोहित के बल्ले से काफी समय बाद टेस्ट में यह शतक आया था. उन्होंने एक कठिन पिच पर यह शतकीय पारी खेली थी.

AmleshNandan Sinha
AmleshNandan Sinha
अमलेश नंदन सिन्हा प्रभात खबर डिजिटल में वरिष्ठ खेल पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता में 15 से अधिक वर्षों का अनुभव है. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई करने के बाद से इन्होंने कई समाचार पत्रों के साथ काम किया. इन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत रांची एक्सप्रेस से की, जो अपने समय में झारखंड के विश्वसनीय अखबारों में से एक था. एक दशक से ज्यादा समय से ये डिजिटल के लिए काम कर रहे हैं. खेल की खबरों के अलावा, समसामयिक विषयों के बारे में भी लिखने में रुचि रखते हैं. विज्ञान और आधुनिक चिकित्सा के बारे में देखना, पढ़ना और नई जानकारियां प्राप्त करना इन्हें पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel