27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

IND vs AUS: रोहित शर्मा ने बताया जीत के हीरो का नाम, अब नजरें साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज पर

भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज अपने नाम कर ली है. रविवार को आखिरी मुकाबले में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराया. विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव के बल्ले जमकर चमके. दोनों ने अर्धशतकीय पारी खेली और 100 से अधिक रनों की साझेदारी भी की.

हैदराबाद : भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने रविवार को यहां तीसरे और अंतिम टी20 अंतरराष्ट्रीय में ऑस्ट्रेलिया को हराकर सीरीज 2-1 से जीतने के बाद कहा कि सीरीज के दौरान गेंद और बल्ले से अलग-अलग खिलाड़ियों का योगदान सकारात्मक पक्ष रहा. ऑस्ट्रेलिया के 187 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने सूर्यकुमार यादव (36 गेंद में 69 रन, पांच छक्के, पांच चौके) और विराट कोहली (48 गेंद में 63 रन, चार छक्के, तीन चौके) के अर्धशतक की मदद से एक गेंद शेष रहते चार विकेट पर 187 रन बनाकर जीत दर्ज की.

विराट को सूर्यकुमार के बीच 104 रनों की साझेदारी

विराट कोहली और सूर्यकुमार के बीच तीसरे विकेट की 104 रन की साझेदारी हुई. ऑस्ट्रेलिया ने इससे पहले टिम डेविड (27 गेंद 54 रन, चार छक्के, दो चौके) और कैमरन ग्रीन (21 गेंद में 52 रन, सात चौके, तीन छक्के) के तूफानी अर्धशतकों से सात विकेट पर 186 रन बनाये थे. रोहित ने तीसरे और अंतिम मैच में छह विकेट की जीत दर्ज करने के बाद कहा, ‘यह शानदार लम्हा था. हम अच्छा प्रदर्शन करना चाहते थे और हमने ऐसा किया। सबसे बड़ी सकारात्मक बात यह थी कि अलग-अलग खिलाड़ियों ने गेंद और बल्ले के साथ योगदान दिया. जब आप बैठकर यह सब होते हुए देख रहे होते हैं तो आप टीम प्रबंधन के रूप में अच्छा महसूस करते हैं.’

Also Read: रोहित शर्मा ने मार्टिन गप्टिल को छोड़ा पीछे, टी20 इंटरनेशनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बनाया बड़ा रिकॉर्ड
टी-20 क्रिकेट में गलती की कोई गुंजाइश नहीं

रोहित ने कहा कि कभी-कभी आप गलती भी करते हैं. उन्होंने कहा, ‘कई बार आप बहुत कुछ करने में गलती करते हैं. यह टी20 क्रिकेट है और इसमें गलती की गुंजाइश बहुत कम होती है. मुझे लगा कि हमने मौके का फायदा उठाया. कभी-कभी ऐसा नहीं होता लेकिन यह एक सीख है जिसे हम अपनायेंगे.’ भारतीय कप्तान ने कहा, ‘बहुत सारे विभाग हैं (जिनमें सुधार की गुंजाइश है), खासकर हमारी डेथ ओवरों की गेंदबाजी. वे दोनों (हर्षल और बुमराह) काफी समय बाद खेल रहे हैं. उनके (ऑस्ट्रेलिया के) मध्य और निचले क्रम को गेंदबाजी करना काफी मुश्किल है. इस पर ध्यान नहीं देना चाहते. वे ब्रेक के बाद आ रहे हैं और उन्हें लय में आने में समय लगेगा.’

ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एरोन फिंच ने कही यह बात

ऑस्ट्रेलिया के कप्तान आरोन फिंच ने कहा कि उन्होंने अच्छा स्कोर खड़ा किया था लेकिन विकेट नहीं चटका पाने के कारण हार का सामना करना पड़ा. फिंच ने कहा, ‘यह काफी अच्छी श्रृंखला रही. हमारे लिए इस श्रृंखला की खोज कैमरन ग्रीन रहा. हमने सोचा था कि हमने ठीक-ठाक स्कोर खड़ा किया है. थोड़ी ओस थी और हमें पता था कि हमें विकेट हासिल करने होंगे. आप भारतीय बल्लेबाजों को रन बनाने से रोककर जीत दर्ज नहीं कर सकते. कुछ मौकों पर हम अपनी योजना को सही तरीके से अंजाम नहीं दे सके.’ फिंच ने कहा कि भारत की विश्व स्तरीय टीम के खिलाफ तीन मैच उनकी टीम के लिए तैयार के लिहाज से काफी अच्छे रहे. उन्होंने कहा, ‘विश्व स्तरीय टीम के खिलाफ तीन मैच खेलना हमारी टीम के लिए शानदार रहा. ग्रीन काफी युवा खिलाड़ी है. उसने अपना स्तर दिखाया है. वह काफी टी20 मैच नहीं खेला है. उसने शानदार प्रदर्शन किया.’

Also Read: सूर्यकुमार यादव और विराट कोहली का अर्धशतक, भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से रौंदकर सीरीज पर किया कब्जा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें