World Test Championship 2023: भारत ने रविवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के दूसरे टेस्ट में 6 विकेट से जीत दर्ज कर आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल में पहुंचने के लिए एक और कदम आगे बढ़ा दिया है. कप्तान रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया ने चार मैचों की टेस्ट सीरीज के शुरुआती दो मैच जीतकर 7 जुन को द ओवल में होने वाले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में अपनी जगह लगभग पक्की कर ली है, लेकिन श्रीलंका के पास भी फाइनल में पहुंचने का मौका है. ऐसे में भारत को विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में खेलना इन परिणामों पर निर्भर होगा.
फाइनल में पहुंचने के क्या हैं समीकरण?
टीम इंडिया को विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल मैच में पहुंचने के लिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार में से कम से कम तीन मैच जीतने होंगे. अगर टीम इंडिया सीरीज में तीन से कम टेस्ट जीतती है तो फाइनल में पहुंचने की संभावनाएं बनी रहेंगी, लेकिन मुश्किलें बढ़ जाएंगी. फिर उसे श्रीलंका और दक्षिण अफ्रीका के नतीजों पर निर्भर रहना पड़ेगा. वहीं अगर श्रीलंका की टीम न्यूजीलैंड में अपने दोनों टेस्ट जीतती है तो भारत को श्रीलंका के 61.11 प्रतिशत अंक से आगे रहने के लिए ऑस्ट्रेलिया से तीन टेस्ट जीतने होंगे.
अगर श्रीलंका दो मैचों में से अधिकतम एक में ही जीत हासिल कर पाता है, तो भारत को किसी भी अंतर से सीरीज जीत या 2-2 से ड्रॉ की जरूरत है. यदि बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 1-1 की बराबरी पर समाप्त होती है, तो भारत का सफर 55.09 प्रतिशत अंक के साथ समाप्त हो सकता है. दक्षिण अफ्रीका वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज 2-0 से जीतकर आगे बढ़ सकता है.
टेस्ट चैंपियनशिप के प्वाइंट्स टेबल में कौन-कहां?
ऑस्ट्रेलिया हार के बावजूद 66.67 प्रतिशत अंको के साथ शीर्ष पर बना हुआ है, जबकि भारत ने दिल्ली में जीत दर्ज कर 64.06 प्रतिशत अंको के साथ दूसरे स्थान पर अपनी दावेदार मजबूत कर ली है. वहीं श्रीलंका वर्तमान में 53.33 प्रतिशत अंको के साथ स्टैंडिंग में तीसरे स्थान पर है. श्रीलंका को अगले महीने न्यूजीलैंड के खिलाफ दो टेस्ट खेलने हैं. यदि श्रीलंका न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने दो मैचों को जीत जाता है तो वह भी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की दावेदारी ठोक सकता है. लेकिन उसे भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बाकी बचे दो टेस्ट के परिणामों पर भी निर्भर रहना होगा.

फाइनल के लिए बस एक जीत दूर भारत
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट 1 मार्च से इंदौर में शुरू हो रहा है, जिसमें भारतीय टीम एक और जीत के साथ द ओवल में होने वाले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में अपनी जगह पक्की करने में कामयाब हो सकती है. वहीं, ऑस्ट्रेलिया इस मैच को जीतकर WTC फाइनल के लिए क्वालीफाई करने वाली पहली टीम बन जाएगी.