14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रवि बिश्नोई की फिरकी गेंदबाजी से कंगारुओं में खौफ, अब निकाल रहे हैं उसका तोड़

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच T20 सीरीज का आखिरी मुकाबला रविवार को बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में शाम सात बजे से खेला गया. छक्का खाने के बाद अगली ही गेंद पर बिश्नोई ने हेड का काम तमाम कर दिया. बिश्नोई ने हेड को एक गुगली डाली और हेड गेंद को पढ़ नहीं सके और आउट हो गए.

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच T20 सीरीज का आखिरी मुकाबला रविवार को बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में शाम सात बजे से खेला गया. ऑस्ट्रेलिया के कप्तान मैथ्यू वेड ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. बता दें, भारतीय टीम ने चौथे मुकाबले में जीत दर्ज करके पहले ही सीरीज को अपने नाम कर चुकी थी. सीरीज के आखिरी मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 160 रनों का लक्ष्य दिया. वहीं विश्व कप के फाइनल मुकाबले के हीरो रहे ट्रेविस हेड ने ऑस्ट्रेलिया को तेज शुरुआत दिलाई.

बिश्नोई की गेंद पर  हेड ने जड़ा गगनचुंबी छक्का

पांचवें मुकाबले में  ऑस्ट्रेलिया ने चार ओवर में 10 के रन रेट से रन बनाते हुए स्कोर बोर्ड पर 40 रन लगा दिए थे. उस समय ऑस्ट्रेलिया टीम के कप्तान हेड 14 गेंद पर 22 रन बनाकर खेल रहे थे. उस समय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने 5वां ओवर लेग स्पिनर रवि बिश्नोई को दिया. पहली गेंद पर सिंगल लेने के साथ ही  हेड दूसरी गेंद पर स्ट्राइक पर आ गए. लगातार दो डॉट गेंद खेलने के बाद हेड ने बिश्नोई की गेंद पर छक्का मार दिया.  आगे फेंकी गेंद को स्लॉग स्वीप कर उन्होंने डीप मिड विकेट बाउंड्री लाइन के बाहर भेज दिया. उनकी विस्फोटक बल्लेबाजी को देखते हुए लग रहा था कि ऑस्ट्रेलिया 15 ओवर में इस मैच को जीत जाएगी. लेकिन अगली ही गेंद पर बिश्नोई ने हेड का काम तमाम कर दिया. बिश्नोई ने हेड को एक गुगली डाली और हेड गेंद को पढ़ नहीं सके और आउट हो गए.

बिश्नोई की गुगली ने बदला मैच का रुख

छक्का खाने के बाद रवि बिश्नोई ने बदला लेने में समय नहीं लगाया. अगली गेंद उन्होंने गुगली डाली. तेज गेंद पड़ने के बाद बाहर निकली और हेड के पास इसका कोई जवाब नहीं था. यह सीधे उनके बल्ले को छकाते हुए ऑफ स्टंप पर जाकर लगी. 18 गेंद पर 28 रनों की पारी खेलने के बाद हेड को पवेलियन लौटना पड़ा.


अय्यर ने भारत की पारी को संभाला

श्रेयस अय्यर के अर्धशतक की मदद से भारत ने चिन्नास्वामी स्टेडियम की धीमी पिच पर नियमित अंतराल में विकेट गंवाने के बावजूद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांचवें और अंतिम टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में आठ विकेट पर 160 रन बनाए।ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों ने कसी गेंदबाजी करके भारतीय बल्लेबाजों को खुलकर नहीं खेलने दिया. वनडे विश्व कप में शानदार प्रदर्शन करने वाले अय्यर ने 37 गेंद पर 53 रन बनाए, जिसमें पांच चौके और दो छक्के शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें