18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रोहित शर्मा के शानदार अर्धशतक से भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट से रौंदा, दूसरा वार्म अप मैच भी जीता

स्मिथ और मैक्सवेल ने इसके बाद पारी को आगे बढ़ाया. दोनों ने पावरप्ले में टीम का स्कोर तीन विकेट पर 34 रन तक पहुंचाया. चाहर ने मैक्सवेल को बोल्ड करके स्मिथ के साथ उनकी 61 रन की साझेदारी का अंत किया.

दुबई : कप्तान रोहित शर्मा के शानदार अर्धशतक की बदौलत भारत ने आज यहां दूसरे वार्म अप मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट से रौंद दिया है. इस प्रकार भारत ने दूसरे वार्म अप मुकाबले में भी जीत दर्ज की है. पहले मुकाबले में सोमवार को भारत ने इंग्लैंड को 7 विकेट से हराया था. आज टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और निर्धारित 20 ओवर में 152 रन ही बना सकी.

ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत काफी खराब रही. ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने दूसरे ओवर में खराब फॉर्म में जूझ रहे डेविड वार्नर (01) और मिशेल मार्श (00) को लगातार गेंदों में पवेलियन भेजा. अश्विन ने वार्नर को पगबाधा करने के बाद मार्श को कप्तानी की भूमिका निभा रहे रोहित शर्मा के हाथों पहली स्लिप में कैच कराया. कप्तान आरोन फिंच (08) ने भुवनेश्वर कुमार पर चौका जड़ा लेकिन रविंद्र जडेजा ने उन्हें पगबाधा कर दिया.

Also Read: T20 World Cup में रोहित शर्मा समेत दुनिया के ये सात क्रिकेटर देंगे चुनौती, जिनके पास सभी विश्व कप का अनुभव

स्मिथ और मैक्सवेल ने इसके बाद पारी को आगे बढ़ाया. दोनों ने पावरप्ले में टीम का स्कोर तीन विकेट पर 34 रन तक पहुंचाया. चाहर ने मैक्सवेल को बोल्ड करके स्मिथ के साथ उनकी 61 रन की साझेदारी का अंत किया. स्टोइनिस ने मोर्चा संभालते हुए 19वें ओवर में चक्रवर्ती की लगातार गेंदों पर चौका और छक्का मारा. अंतिम ओवर में भुवनेश्वर ने स्मिथ को रोहित के हाथों कैच कराया. स्मिथ और स्टोइनिस की पारियों की बदौलत आस्ट्रेलिया की टीम अंतिम चार ओवर में 50 रन जोड़ने में सफल रही.

ऑस्ट्रेलिया के 153 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए रिटायर्ड आउट होने से पहले रोहित शर्मा की 41 गेंद में पांच चौकों और तीन छक्कों की मदद से 60 रन की पारी के अलावा लोकेश राहुल (39) के साथ उनकी पहले विकेट की 68 और सूर्यकुमार यादव (नाबाद 38) के साथ दूसरे विकेट की 59 रन की साझेदारी की मदद से 17.5 ओवर में दो विकेट पर 153 रन बनाकर जीत दर्ज की. आस्ट्रेलिया ने स्टीव स्मिथ (57), मार्कस स्टोइनिस (नाबाद 41) और ग्लेन मैक्सवेल (37) की पारियों की बदौलत पांच विकेट पर 152 रन बनाए थे.

Also Read: T20 World Cup में पहली बार दिखेगा ऐसा नजारा, डबल जर्सी फॉर्मूला के साथ उतरेंगी ये दो टीमें

भारत अब टी-20 विश्व कप के सुपर 12 के अपने पहले मुकाबले में रविवार को पाकिस्तान से भिड़ेगा. लक्ष्य का पीछा करने उतरे भारत को राहुल और रोहित ने अच्छी शुरुआत दिलाई. राहुल ने मिशेल स्टार्क पर चौका जड़ने के बाद एश्टन एगर का स्वागत छक्के के साथ किया. रोहित ने भी पैट कमिंस के दो ओवर में तीन चौके मारे. भारत ने पावर प्ले में बिना विकेट खोए 42 रन बनाए. राहुल ने लेग स्पिनर एडम जंपा पर दो छक्कों के साथ सातवें ओवर में टीम का स्कोर 50 रन के पार पहुंचाया.

Posted By: Amlesh Nandan Sinha.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel