10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टीम इंडिया को खल रही एमएस धौनी की कमी ‍? इस खिलाड़ी ने किया खुलासा

India-Australia ODI series, MS Dhoni, team India, Michael Holding वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज माइकल होल्डिंग का मानना है कि सितारों से सजे बल्लेबाजी क्रम के बावजूद भारतीय टीम को महेंद्र सिंह धौनी के ‘कौशल और रवैये' की कमी खल रही है जो बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए काफी काम आते थे.

वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज माइकल होल्डिंग का मानना है कि सितारों से सजे बल्लेबाजी क्रम के बावजूद भारतीय टीम को महेंद्र सिंह धौनी के ‘कौशल और रवैये’ की कमी खल रही है जो बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए काफी काम आते थे.

ऑस्ट्रेलिया ने पहले एक दिवसीय क्रिकेट मैच में भारत को 66 रन से हराया. होल्डिंग ने यूट्यूब चैट शो ‘ होल्डिंग नथिंग बैक’ में कहा , भारत के लिये लक्ष्य का पीछा करना कठिन था. भारत को महेंद्र सिंह धौनी की कमी खली. उन्होंने कहा , धौनी आम तौर पर बल्लेबाजी क्रम में निचले हाफ में उतरते हैं और लक्ष्य का पीछा करते हुए नियंत्रण बना लेते हैं. उनके टीम में रहते भारत ने अतीत में लक्ष्य का बखूबी पीछा किया है.

उन्होंने कहा , भारत के पास काफी प्रतिभाशाली बल्लेबाज हैं जो स्ट्रोक्स खेलने में माहिर है. हार्दिक ने शानदार पारी खेली लेकिन फिर भी भारत को धौनी जैसे खिलाड़ी की जरूरत थी. सिर्फ कौशल ही नहीं बल्कि रवैये के मामले में भी. होल्डिंग ने कहा कि भारतीय टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए धौनी के रहते आत्मविश्वास से परिपूर्ण रहती थी. उन्होंने कहा , वे टॉस जीतकर क्षेत्ररक्षण से नहीं डरते थे क्योंकि उन्हें पता था कि एम एस धौनी क्या कर सकता है और उनके बल्लेबाज कितने सक्षम हैं.

उन्होंने कहा , लक्ष्य का पीछा करते समय धौनी कभी घबराते नहीं थे. उन्हें अपनी क्षमता का पता था और वे विचलित नहीं होते थे. जो भी साथ में बल्लेबाजी करता था, वह उससे बात करते रहते और उसकी मदद करते थे. भारत का बल्लेबाजी क्रम शानदार है लेकिन लक्ष्य का पीछा करने में धोनी की बात ही अलग थी.

होल्डिंग ने भारत के लचर क्षेत्ररक्षण की भी आलोचना की. उन्होंने कहा , एससीजी बड़ा मैदान है लेकिन भारतीयों की फील्डिंग बेहद औसत रही. गेंद क्षेत्ररक्षकों के सिर के ऊपर से निकल गई लेकिन छक्का नहीं हुआ. सीमारेखा से इतना दूर नहीं रहना चाहिये था.

Posted By – Arbind Kumar Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें