29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Ind vs Thai Live Women’s T20: भारत ने थाईलैंड को 9 विकेट से हराया, मात्र छह ओवर में लक्ष्य साधा

Ind W vs Thai W: बांग्लादेश में जारी महिला टी20 एशिया कप में आज भारतीय महिला टीम का मुकाबला थाईलैंड के साथ हुआ, जिसमें भारत ने आसानी से थाई टीम को नौ विकेट से हरा दिया. सिलहट क्रिकेट स्टेडियम में खेले गये इस मैच में भारतीय कप्तान स्मृति मंधाना ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. पहले बल्लेबाजी करने उतरी थाईलैंड की टीम मात्र 37 रन के स्कोर पर ऑलआउट हो गई थी.

लाइव अपडेट

भारत ने थाईलैंड को 9 विकेट से हराया

एशिया कप के एक मुकाबले में थाईलैंड को भारत ने आसानी से शिकस्त दी है. थाईलैंड की टीम 37 रन पर आउट हो गयी थी, भारत ने जीत के लिए निर्धारित 38 रन मात्र छह ओवर में एक विकेट खोकर बना लिये.

शेफाली वर्मा आउट

थाईलैंड द्वारा दिये गये 38 रन के आसान लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय ओपनर शेफाली शर्मा आठ रन बनाकर आउट हो गयी हैं. उन्हें एक चौका जड़ा था.

थाईलैंड ने भारत को जीत के लिए दिया 38 रन का लक्ष्य

थाईलैंड ने भारत को जीत के लिए बेहद आसान लक्ष्य दिया है. थाईलैंड की टीम मात्र 37 रन बनाकर ऑलआउट हो गयी. इसके जवाब में भारतीय टीम ने एक विकेट खोकर 18 रन बना लिये हैं.

मात्र 37 रन पर ऑलआउट हुई थाईलैंड महिला टीम

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी थाईलैंड की टीम मात्र 37 रनों के स्कोर पर ऑलआउट हो गई. भारतीय गेंदबाजों के आगे थाईलैंड टीम तास की पत्तों की तरह ढेर हो गई. थाईलैंड की ओर से कोंचरोएनकाई को छोड़ कोई भी बल्लेबाज 10 का आकड़ां भी नहीं छू सकी. वहीं भारत के लिए स्नेह राणा ने 3, राजेश्वरी गायकवाड़ और दीप्ति शर्मा ने 2-2 विकेट और मेघना ने एक विकेट चटकाये.

थाईलैंड का 8वां विकेट गिरा

थाईलैंड की टीम भारत महिला गेंदबाजों को खेलने में नाकाम दिख रही है. लगातार गिरते जा रहे विकेट से उबर नहीं सकी है और 28 रन के स्कोर पर 8वां विकेट भी गंवा दिया है. भारत के लिए स्नेह राणा 3, राजेश्वरी गायकवाड़ 2 और दीप्ति शर्मा 1 विकेट चटका चुकी है. जबकि थाईलैंड की दो बल्लेबाज रन आउट हुई.

लगातार गिर रहे थाईलैंड के विकेट

भारतीय गेंदबाजों के आगे थाईलैंड महिला की एक भी बल्लेबाज टीक नहीं सकी है. थाईलैंड महिला टीम सिर्फ 24 रन के स्कोर पर 7 विकेट खो चुकी है.

थाईलैंड का पांचवा विकेट गिरा, आधी टीम पवेलियन लौटी

थाईलैंड की टीम एक के बाद एक विकेट गंवाती जा रही है. 9वें ओवर में सिर्फ 24 रन के स्कोर पर आधी टीम पवेलियन लौट चुकी है. भारतीय गेंदबाजों के आगे अभी तक थाईलैंड की कोई भी बल्लेबाज टीक नहीं सकी है.

थाईलैंड को लगा चौथा झटका, कोंचरोएनकाई रन आउट

दीप्ति शर्मा ने कोंचरोएनकाई को रन आउट किया. थाईलैंड के लिए कोंचरोएनकाई ने 19 गेंद पर 12 रन बनाया.

भारत ने झटके लगातार दो विकेट, चाईवाई और सुथिरुआंग आउट

पारी का 7वां ओवर भारतीय महिला टीम के लिए काफी शानदार रहा. ओवर के 5वीं गेंद पर थाईलैंड की कप्तान एन चाईवाई (3) के रन आउट होन के बाद स्नेह राणा ने सुथिरुआंग को खाता खोलने तक का मौका नहीं दिया और पहली गेंद पर पवेलियन भेज दिया.

थाईलैंड को पहला झटका, चैंथम आउट

भारतीय गेंदबाज दीप्ति शर्मा ने तीसरे ओवर की आखिरी गेंद पर एन चैंथम को बोल्ड किया. चैंथम 11 गेंद पर सिर्फ 6 रन बनाकर पवेलियन लौट गईं.

थाईलैंड की बल्लेबाजी शुरू

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी थाईलैंड के लिए पारी की शुरुआत करने उतरी एन चैंथम और एन कोंचरोएनकाई. भारत के लिए दीप्ति शर्मा ने किया पहला ओवर.

थाईलैंड प्लेइंग XI

एन चाईवाई (c), एन कोंचरोएनकाई (wk), एन चैंथम, सी सुथिरुआंग, आर कानोह, पी माया, एस टिप्पोच, एन बूचथम, ओ कामचोमफू, टी पुथावोंग, एन बूनसुखम.

भारत प्लेइंग XI

एस मेघना, एस मंधाना (c), शैफाली वर्मा, जे रॉड्रिक्स, के पी नवगीर, आर घोष (wk), दीप्ति शर्मा, पी वस्त्राकर, आर गायकवाड़, एस राणा, एम सिंह.

भारत vs थाईलैंड वेदर-पिच रिपोर्ट

सिलहट इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम की सतह बल्लेबाजी के अनुकूल है. यहां एक बार फिर बल्लेबाजों को ज्यादा मदद मिलने उम्मीद है. मैच में तेज गेंदबाजों को कुछ हद तक मदद मिल सकती है जबकि बीच के ओवरों में स्पिनर बड़ी भूमिका निभाएंगे. वहीं मौसम की बात करें तो मैच के दिन तापमान 29 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है. जबकि 87% आर्द्रता बनी रहेगी और हवा की गति 2 किमी/घंटा रहने की उम्मीद है. खेल के दौरान बारिश की कोई संभावना नहीं है.

भारत महिला संभावित प्लेइंग XI

स्मृति मंधाना (कप्तान), शैफाली वर्मा, सब्भिनेनी मेघना, जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), किरण नवगीर, पूजा वस्त्रकर, दीप्ति शर्मा, स्नेह राणा, रेणुका सिंह, राजेश्वरी गायकवाड़.

थाईलैंड महिला संभावित प्लेइंग XI

नारुमोल चायवाई (कप्तान), नट्टाया बूचथम, सोर्ननारिन टिप्पोच, चनिदा सुथिरुआंग, नत्थाकन चैंथम, नन्नापत कोंचरोएनकाई (विकेटकीपर), ओनिचा कामचोमफू, रोसेन कानोह, थिपाचा पुथावॉन्ग, फन्निता माया, बन्थिडा लीफथाना.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें