28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IND vs WI T20: भारत ने दो मैच जीतकर सीरीज पर किया कब्जा, दूसरे टी-20 में वेस्टइंडीज को 8 रन से हराया

भारत ने दो मैच जीतकर वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 सीरीज पर भी कब्जा कर लिया है. इशान किशन सलामी बल्लेबाज के रूप में फिर से प्रभावित नहीं कर पाये। वह रन बनाने के लिये संघर्ष करते रहे और शेल्डन कोटरेल की गेंद पर प्वाइंट पर आसान कैच देने से पहले उन्होंने 10 गेंदों पर दो रन बनाये.

कोलकाता : विराट कोहली और ऋषभ पंत के अर्धशतकों के बाद भुवनेश्वर कुमार की डेथ ओवरों की कसी गेंदबाजी की मदद से भारत ने वेस्टइंडीज को दूसरे टी-20 मैच में शुक्रवार को यहां आठ रन से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त बना ली है. विराट कोहली ने 41 गेंदों पर 52 रन जबकि पंत ने 28 गेंदों पर नाबाद 52 रन बनाए. इन दोनों ने समान रन बनाने के साथ समान सात-सात चौके और एक-एक छक्का भी लगाया.

पंत और वेंकटेश अय्यर ने 76 रन की साझेदारी की

ऋषभ पंत ने वेंकटेश अय्यर (18 गेंदों पर 33 रन, चार चौके, एक छक्का) के साथ पांचवें विकेट के लिए 35 गेंदों पर 76 रन की साझेदारी की, जिससे भारत ने पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने पर पांच विकेट पर 186 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया. इसके जवाब में वेस्टइंडीज निकोलस पूरन (41 गेंदों पर 62, पांच चौके, तीन छक्के) और रोवमैन पावेल (36 गेंदों पर नाबाद 68, चार चौके, पांच छक्के) के बीच 100 रन की साझेदारी के बावजूद तीन विकेट पर 178 रन ही बना पाया.

Also Read: IND vs WI T20: IPL के पहले ही इन खिलाड़ियों ने दिखा दिया दम, भारत की वेस्टइंडीज पर आसान जीत
वनडे सीरीज भारत ने 3-0 से जीता है

भारत ने इससे पहले वेस्टइंडीज को वनडे श्रृंखला में 3-0 से हराया था. दोनों टीम के बीच तीसरा और अंतिम टी-20 मैच रविवार को ईडन गार्डन्स पर ही खेला जायेगा. भारत के दोनों लेग स्पिनरों ने युजवेंद्र चहल (31 रन देकर एक) और रवि बिश्नोई (30 रन देकर एक) ने सलामी बल्लेबाजों काइल मायर्स (नौ) और ब्रेंडन किंग (22) को पवेलियन भेजा लेकिन पूरन ने अच्छी फॉर्म बनाये रखी.

अंतिम पांच ओवर में वेस्टइंडीज को जीत के लिए चाहिए थे 36 रन

उन्होंने हर्षल पटेल और चहल पर जबकि पावेल ने दीपक चाहर और बिश्नोई पर छक्के लगाकर स्कोर बोर्ड को गतिशील बनाये रखा. वेस्टइंडीज को आखिरी पांच ओवरों में 63 रन चाहिए थे. पावेल और पूरन ने पारी के 17वें ओवर में चाहर पर छक्के लगाये. पूरन ने इस छक्के से लगातार दूसरा अर्धशतक पूरा किया. इसके लिए उन्होंने 34 गेंदें खेली जबकि पावेल 28 गेंदों पर 50 रन पर पहुंचे.

Also Read: IPL 2022: केकेआर ने इयोन मोर्गन की जगह श्रेयस अय्यर को बनाया कप्तान, नीलामी में मिली थी मोटी रकम
भुवनेश्वर कुमार ने 19वें ओवर में केवल 4 रन दिये

पटेल ने 18वें ओवर में आठ रन दिये जिससे आंकड़ा हो गया 12 गेंद पर 29 रन. भुवनेश्वर कुमार (29 रन देकर एक) ने 19वें ओवर में न केवल चार रन दिए बल्कि पूरन को भी आउट किया. पावेल ने पटेल के आखिरी ओवर में दो छक्के लगाये लेकिन इससे हार का अंतर ही कम हुआ. इससे पहले कोहली शुरू से दृढ़ इरादों के साथ क्रीज पर उतरे थे. उन्होंने अपनी टाइमिंग का शानदार नमूना पेश करके स्पिनर अकील हुसैन पर दो चौकों से शुरुआत की और इसके बाद जेसने होल्डर पर कवर में खूबसूरत चौका जड़ा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें