भारत और वेस्टइंडीज पर गुरुवार को तरौबा, त्रिनिदाद और टोबैगो में खेले गए पहले टी20 इंटरनेशनल मुकाबले के दौरान धीमी ओवर गति के लिए जुर्माना लगाया गया है. अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) से दोनों टीमों पर जुर्माना लगाया है. गुरुवार को मेजबान वेस्टइंडीज ने चार विकेट से मैच जीतकर पांच मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. आईसीसी ने भारत पर एक ओवर के लिए मैच फीस का पांच फीसदी जुर्माना लगाया है. जबकि वेस्टइंडीज पर दो ओवरों के लिए मैच फीस का 10 फीसदी जुर्माना लगाया गया है.
भारत पर मैच फीस का पांच फीसदी जुर्माना
आईसीसी ने कहा कि जहां भारत न्यूनतम ओवर गति से एक ओवर कम करने का दोषी था, वहीं वेस्टइंडीज दो ओवर पीछे था. बयान में कहा गया है, 'न्यूनतम ओवर गति से एक ओवर कम होने के कारण भारत पर मैच फीस का पांच प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है, जबकि न्यूनतम ओवर गति से दो ओवर कम करने के लिए वेस्टइंडीज पर मैच फीस का 10 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है.'
मैच फीस का 50 फीसदी तक लग सकता है जुर्माना
बयान में आगे कहा गया, 'एमिरेट्स आईसीसी एलीट पैनल ऑफ मैच रेफरी के रिची रिचर्डसन ने हार्दिक पंड्या और रोवमैन पॉवेल की टीमों को स्लो ओवर रेट के समय पर विचार करने के बाद लक्ष्य से क्रमशः एक और दो ओवर कम होने के कारण सजा दी है.' खिलाड़ियों और खिलाड़ी सहयोगी कर्मियों के लिए आईसीसी आचार संहिता का अनुच्छेद 2.22 न्यूनतम ओवर-रेट अपराधों से संबंधित है. आईसीसी ने कहा कि खिलाड़ियों को आवंटित समय में उनकी टीम द्वारा प्रत्येक ओवर फेंकने में विफल रहने पर उनकी मैच फीस का पांच प्रतिशत जुर्माना लगाया जाता है, जो मैच फीस की 50 प्रतिशत की सीमा तक जाता है.
कप्तानों ने स्वीकार किया अपराध
अंतर्राष्ट्रीय शासी निकाय ने कहा कि आगे की सुनवाई आवश्यक नहीं थी क्योंकि भारतीय कप्तान हार्दिक पंड्या और वेस्टइंडीज के कप्तान रोवमैन पॉवेल ने अपराधों के लिए दोषी ठहराया और प्रस्तावित प्रतिबंधों को स्वीकार कर लिया. इसमें कहा गया कि मैदानी अंपायर ग्रेगरी ब्रैथवेट और पैट्रिक गुस्टर्ड, तीसरे अंपायर निगेल डुगुइड और चौथे अंपायर लेस्ली रीफर ने स्लो ओवर रेट के आरोप लगाए.
जेसन होल्डर ने फेंका मेडन ओवर
गुरुवार को वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की और कुल 149/6 रन बनाए. कप्तान पॉवेल ने 32 गेंद में 48 रन बनाए, जबकि निकोलस पूरन ने 34 गेंद में 41 रन बनाए. इसके बाद पूर्व कप्तान जेसन होल्डर ने गेंद से शानदार प्रदर्शन किया और वेस्टइंडीज ने भारत को 145/9 के कुल स्कोर पर रोक दिया. जिससे मैच में जीत हासिल हुई. होल्डर ने चार ओवरों में 2/19 के आंकड़े के साथ मैच समाप्त किया और प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार भी जीता. उन्होंने 16वें में दोहरा विकेट मेडेन ओवर फेंका, जिसने निश्चित रूप से वेस्टइंडीज के पक्ष में रुख मोड़ दिया.
संजू सैमसन का रन आउट टर्निंग प्वाइंट
जहां कप्तान पंड्या 16वें ओवर की पहली गेंद पर आउट हो गए, वहीं संजू सैमसन इसी ओवर की पांचवीं गेंद पर रन आउट हो गए, जिससे अक्षर पटेल डेथ ओवरों में भारत के लिए एकमात्र मान्यता प्राप्त बल्लेबाज रह गए. अक्षर 19वें ओवर में ओबेद मैककॉय के हाथों आउट हुए और अर्शदीप सिंह ने उस ओवर में लगातार दो चौके लगाकर भारत की उम्मीदों को जिंदा रखा. लेकिन उनकी पारी आगे नहीं बढ़ पायी और भारत अपने पुछल्ले बल्लेबाजों के दम पर यह मुकाबला जीतने में कामयाब नहीं हो पाया.
मुकेश कुमार और तिलक वर्मा ने किया डेब्यू
युवा तेज गेंदबाद मुकेश कुमार और ऑलराउंडर तिलक वर्मा को इस मुकाबले में भारत के लिए डेब्यू करने का मौका मिला. मुकेश कुमार को हालांकि गेंद से कोई भी सफलता नहीं मिली. उन्होंने तीन ओवर में 24 रन लुटाए. ऑलराउंडर तिलक वर्मा को गेंदबाजी का तो मौका नहीं मिला, लेकिन उन्होंने अपनी फिल्डिंग से सभी का दिल जीत लिया. उन्होंने बाउंड्री पर दो शानदार कैच लपके. तिलक ने अपने डेब्यू मैच में कमाल की बल्लेबाजी की और 22 गेंद पर 39 रन बनाये. उन्होंने अपनी पारी में तीन छक्के और दो चौके लगाए.