26.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

IND vs SA: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारत की घरेलू सीरीज में नहीं होगा बायो बबल! BCCI सूत्र ने दी जानकारी

दक्षिण अफ्रीका को जून में भारत दौरा करना है. टीम यहां पांच टी-20 मैचों की सीरीज खेलेगी. इस दौरान खिलाड़ियों को बायो बबल में नहीं रहना होगा. बीसीसीआई के एक सूत्र ने यह जानकारी दी है. खिलाड़ियों के मानसिक स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय किया जा सकता है.

नयी दिल्ली : दक्षिण अफ्रीका की पांच मैचों की घरेलू सीरीज में खिलाड़ियों के लिए कोई बायो बबल नहीं होगा. बीसीसीआई के एक सूत्र के हवाले से समाचार एजेंसी पीटीआई ने यह खबर दी है. क्रिकेटरों की मानसिक स्थिति को बेहतर रखने के लिए बीसीसीआई इस पर विचार कर रहा है. दक्षिण अफ्रीका को भारत में पांच टी20 मैच खेलने हैं. यह मुकाबले नौ जून से शुरू होंगे.

खिलाड़ियों पर मानसिक दबाव

कोविड-19 महामारी को देखते हुए बायो बबल क्रिकेटरों के जीवन का अहम हिस्सा बन गये थे और विदेशों तथा स्वदेश में लगभग सारी सीरीज जैविक रूप से सुरक्षित माहौल में हुई. जिनमें कड़े नियमों को लागू किया गया. टी-20 सीरीज के मुकाबले नौ से 19 जून के बीच दिल्ली, कटक, विजाग, राजकोट और बेंगलुरू में खेले जाने हैं. खिलाड़ियों और अधिकारियों की सुरक्षा को देखते हुए इंडियन प्रीमियर लीग बायो बबल में ही खेली जा रही है.

Also Read: IPL 2022: आईपीएल प्लेऑफ में 100 फीसदी दर्शकों को स्टेडियम में प्रवेश की अनुमति, मई में महिला चैलेंजर्स
नौ जून से होगा मुकाबला

आईपीएल 29 मई को खत्म होगा और बीसीसीआई नहीं चाहता कि उसके खिलाड़ी लीग खत्म होने के बाद एक बार फिर जैविक रूप से सुरक्षित माहौल का हिस्सा बनें. बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने नाम जाहिर नहीं करने की शर्त पर बताया कि अगर सब कुछ सही रहा और चीजें अभी की तरह नियंत्रण में रहीं तो दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू श्रृंखला के दौरान जैविक रूप से सुरक्षित माहौल और कड़ा पृथकवास नहीं होगा.

आयरलैंड और इग्लैंड में भी नहीं होगा बायो बबल

उन्होंने कहा कि इसके बाद हम आयरलैंड और इंग्लैंड जायेंगे और इन देशों में भी कोई बायो बबल नहीं होगा. बोर्ड को पता है कि जैविक रूप से सुरक्षित माहौल में जीवन लंबे समय तक व्यावहारिक नहीं है क्योंकि इससे खिलाड़ियों का मानसिक स्वास्थ्य प्रभावित होता है. अधिकारी ने कहा कि कुछ खिलाड़ियों को समय-समय पर ब्रेक मिला है लेकिन अगर बड़ी तस्वीर देखें तो एक के बाद एक सीरीज और अब दो महीने आईपीएल के दौरान जैविक रूप से सुरक्षित माहौल का हिस्सा होना खिलाड़ियों के लिए काफी थकाऊ है.

Also Read: IPL 2022: जोस बटलर टॉप स्कोरर ही नहीं आईपीएल 2022 के सिक्सर किंग भी हैं, जमा चुके हैं इतने छक्के
ब्रिटेन में भी नहीं होगा बायो बबल

ब्रिटेन में अभी किसी भी खेल के लिए जैविक रूप से सुरक्षित माहौल नहीं है और इसलिए उम्मीद है कि भारतीय टीम को भी वहां बायो बबल का हिस्सा नहीं बनना होगा. भारतीय टीम को ब्रिटेन में तीन हफ्ते में एक टेस्ट और सीमित ओवरों के छह मुकाबले खेलने हैं. हालांकि माना जा रहा है कि खिलाड़ियों का नियमित परीक्षण होगा जिससे कि सुनिश्चित हो सके कि टीम में कोई पॉजिटिव मामला नहीं हो.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें