23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Ind vs Ban 2nd Test: टीम इंडिया पर हार का खतरा, क्या बांग्लादेश तोड़ेगी भारत का ये शानदार रिकॉर्ड?

India vs Bangladesh 2nd Test: भारत और बांग्लादेश के बीच ढाका में दूसरे टेस्ट के चौथे दिन का खेल जारी है. दिन के शुरुआत में ही भारत को तीन झटके लगे. जिसके बाद भारतीय टीम पर हार का खतरा मंडराने लगा है. ऐसे में बांग्लादेश के पास भारत के खिलाफ अपना पहला टेस्ट जीतने का शानदार मौका है.

India vs Bangladesh 2nd Test: भारत और बांग्लदेश के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जा रहा है. भारतीय टीम को चौथे दिन जीत के लिए 100 रनों की जरूरत थी, लेकिन टीम ने मैच के आधे घंटे में ही तीन विकेट गंवा दिए हैं. जिसके बाद टीम इंडिया पर हार का खतरा मंडरा रहा है. वहीं बांग्लदेश वनडे सीरीज जीतने के बाद अब भारत के खिलाफ टेस्ट में इतिहास रचने के करीब है. मेजबान टीम ने दूसरे टेस्ट पर अपना शिकंजा कस लिया है. अगर टीम इंडिया यह मैच हारती है, तो बांग्लादेश टीम टेस्ट क्रिकेट में पहली बार भारत को हराने की उपलब्धि हासिल कर लेगी.

भारत पर मंडराया हार का खतरा

दरअसल, ढाका में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में बांग्लादेश टीम ने भारत को 145 रनों का लक्ष्य दिया था. इसके जवाब में टीम इंडिया ने तीसरे दिन (24 दिसंबर) का खेल खत्म होने तक 45 रन पर 4 बड़े विकेट गंवा दिए हैं. वहीं चौथे दिन भारतीय टीम ने शुरुआती आधे घंटे में ही तीन विकेट गंवा दिए हैं. चौथे दिन की शुरुआत करने आए अक्षर पटेल (34) और जयदेव उनादकट (6) आउट हो गए. वहीं उनादकट के बाद बल्लेबाजी करने आए ऋषभ पंत सिर्फ 9 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. पंत मेहदी हसन का शिकार बने. वहीं बांग्लादेश के पास भारत के खिलाफ अपना पहला टेस्ट जीतने का शानदार मौका है. बांग्लादेश टीम यह मैच जीतकर एक नया कीर्तिमान रच सकती है.

टेस्ट में बांग्लादेश से नहीं हारी टीम इंडिया

इस ढाका मैच से पहले तक भारत और बांग्लादेश के बीच कुल 12 टेस्ट मुकाबले खेले गए. इसमें भारतीय टीम ने 10 में जीत दर्ज की, जबकि दो मैच ड्रॉ पर खत्म हुए. बांग्लादेश टीम अब तक एक भी टेस्ट मैच नहीं जीत सकी है, सीरीज तो दूर की बात है. यदि भारतीय टीम इस मैच में हारती है, तो यह बांग्लादेश के खिलाफ उसकी टेस्ट में पहली हार होगी.

Also Read: IND vs BAN Test LIVE Score: अश्विन और अय्यर की साझेदारी से जगी जीत की उम्मीद, IND- 135/7 (46.2)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें