22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IND vs AUS: कुह्नमैन के सामने टीम इंडिया ने टेके घुटने, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घर में बनाया चौथा सबसे कम स्कोर

India vs Australia: इंदौर में खेले जा रहे भारत-ऑस्ट्रेलिया तीसरे टेस्ट मैच में भारतीय टीम पहली पारी में महज 109 पर ऑलआउट हो गई. यह भारतीय टीम का टेस्ट में अपने घर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथा सबसे कम स्कोर है.

IND vs AUS Indore Test: इंदौर में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है. इस टेस्ट मैच में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. हालांकि, टीम इंडिया के लिए यह फैसला सही साबित नहीं हुआ और भारतीय टीम कंगारूओं के सामने महज 109 रनों पर ढेर हो गई. यह भारतीय टीम का टेस्ट में अपने घर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथा सबसे कम स्कोर है. इससे पहले साल 2017 में टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 107 रनों पर आलआउट हुई थी. इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के फिरकी गेंदबाज मैथ्यू कुह्नमैन ने शानदार बॉलिंग करते हुए पांच विकेट अपने नाम किए.

ताश की पत्तों की तरह बिखरी भारतीय टीम

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत बेहद खराब रही. भारतीय ओपनर्स रोहित शर्मा (12) और शुभमन गिल (21) के बैक टू बैक विकेट गिरने के बाद चेतेश्वर पुजारा (1) और रवींद्र जडेजा (4) भी क्रीज पर टीक नहीं सके. महज 45 रन के स्कोर पर आधी भारतीय टीम पवेलियन लौट गई थी. इसके बाद विराट कोहली और केएस भरत ने मिलकर छठे विकेट के लिए 25 रन की साझेदारी की, लेकिन यहां कोहली (22) के आउट होने के बाद विकेट की झड़ी लग गई. केएस भरत (17), आर अश्विन (3), उमेश यादव (17) और मोहम्मद सिराज (0) जल्दी-जल्दी पवेलियन लौट गए. इस तरह भारतीय टीम पहले ही दिन के दूसरे सत्र में महज 109 रन बनाकर ऑलआउट हो गई. ऑस्ट्रेलिया के लिए मैथ्यू कुह्नेमन ने सर्वाधिक पांच विकेट चटकाये. जबकि नाथन लायन और टोड मर्फी को क्रमश: 3 और 2 विकेट मिले.

टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत का अपने घर में सबसे कम स्कोर

2004 में मुंबई में 104

2017 में पुणे में 105

2017 में पुणे में 107

2023 में इंदौर में 109

कुह्नमैन की लाजवाब गेंदबाजी

दिल्ली टेस्ट से क्रिकेट में टेस्ट डेब्यू करने वाले मैथ्यू कुह्नमैन ने अपने दूसरे ही टेस्ट में कमाल की गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट अपने नाम किए. इंदौर टेस्ट में कुह्नमैन ने शुरुआती चार ओवर में ही टीम इंडिया को 3 झटके दिए. कुह्नेमन ने सबसे पहले कप्तान रोहित शर्मा (12) को विकेट के पीछे कैच कराया और फिर अपने अगले ही ओवर में सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (21) को भी पवेलियन भेज दिया. बाद में कुह्नमैन ने श्रेयस अय्यर (0) को बोल्ड किया. इसके बाद कुह्नमैन ने आर अश्विन (3) और उमेश यादव (17) को पवेलियन भेजा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें