34.1 C
Ranchi
Friday, March 29, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

IND vs AUS: भारत ने दिल्ली टेस्ट फतह कर सीरीज में बनायी 2-0 की अजेय बढ़त, जडेजा-अश्विन चमके

IND vs AUS 2nd Test: दिल्ली में खेले गये बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दूसरे टेस्ट में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हरा दिया है. इसी के साथ टीम इंडिया ने चार मैचों की टेस्ट सीरीज में शुरुआती दोनों मुकाबले जीतकर 2-0 की बढ़त बना ली है.

IND vs AUS: भारत ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दूसरे टेस्ट मैच में भी जीत दर्ज कर ली है. दिल्ली में खेले गए इस मुकाबले में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हरा दिया. भारत ने जीत के लिए मिले 115 रन के लक्ष्य को 26.4 ओवर में चार विकेट गंवा कर हासिल कर लिया. टीम के लिए अपना 100वां टेस्ट खेल रहे चेतेश्वर पुजारा 31 रन पर नाबाद रहे. वहीं कप्तान रोहित शर्मा ने भी 20 गेंद की आक्रामक पारी में 31 रन बनाये. इसी के साथ भारत ने चार मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-0 की बढ़त बना हासिल कर ली.

भारत ने पहले दिन ही ऑस्ट्रेलिया को कर दिया था पस्त

इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम को अच्छी शुरुआत मिली, लेकिन भारतीय गेंदबाजों के सामने उस्मान ख्वाजा (81) और पीटर हैंड्सकॉम्ब (72) के अलावा अन्य कोई बल्लेबाज नहीं टिक सका और कंगारू टीम महज 263 रन पर ही ऑलआउट हो गई. भारत के लिए मोहम्मद शमी ने 4 जबकि जडेजा-अश्विन ने 3-3 विकेट चटकाये. इसके बाद टीम इंडिया ने पहले दिन बिना कोई विकेट गंवाये 21 रन भी बना लिए थे.


दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया रही थी हावी

दूसरे दिन की शुरुआत से ही ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर भारतीय बल्लेबाजों पर हावी नजर आए. एक समय टीम इंडिया 139 रन पर 7 विकेट गंवाकर मुश्किल में फंस गई थी. यहां से अक्षर पटेल और आर अश्विन ने 114 रन की साझेदारी कर भारतीय टीम को की इस संकट से बाहर निकाला. इस पार्टनरशिप के बदौलत ही भारत ने पहली पारी में 262 रन बनाये. वहीं ऑस्ट्रेलिया की ओर से नाथन लायन को 5 और टोड मर्फी व मैथ्यू कुह्नेमैन को 2-2 विकेट मिले. यहां ऑस्ट्रेलिया को 1 रन की बढ़त तो मिली ही, साथ ही उसके बल्लेबाजों ने दिन का खेल खत्म होने तक एक विकेट खोकर 61 रन भी बनाये.

Also Read: IND vs AUS: विराट कोहली ने तोड़ा सचिन तेंदुलकर का बड़ा रिकॉर्ड, सबसे तेज 25,000 रन बनाने वाले खिलाड़ी बने
भारत ने 4 विकेट से जीता मैच

वहीं तीसरे दिन जडेजा और अश्विन की लाजवाब गेंदबाजी के आगे पूरी ऑस्ट्रेलियाई टीम 113 रन पर सिमट गई. ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में जडेजा ने 7 और अश्विन ने 3 विकेट चटकाये. हालांकि, महज 115 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही और केएल राहुल (1) जल्द ही पवेलियन लौट गए. रोहित शर्मा ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी जारी रखी. वह महज 20 गेंद पर 31 रन बना चुके थे लेकिन रन आउट हो गए. 39 रन पर भारत ने दो विकेट गंवा दिए थे. यहां से विराट कोहली और चेतेश्वर पुजारा ने भारतीय पारी को आगे बढ़ाया. 69 रन के कुल योग पर विराट कोहली (21) को टोड मर्फी ने स्टंपिग के जरिए पवेलियन भेज दिया. इसके बाद श्रेयस अय्यर (12) भी जल्द पवेलियन लौट गए. यहां से चेतेश्वर पुजारा ने नाबाद 31 रन और केएस भरत नाबाद 23 रन की पारी खेल भारत को जीत दिलाई. इसके साथ ही भारत ने चार मैच की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है.

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें