30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Womens World Cup 2022: भारत के लिए आसान नहीं सेमीफाइनल की राह, बांग्लादेश से करो या मरो वाला मुकाबला

अब तक उतार चढ़ाव वाला प्रदर्शन करने वाली भारतीय टीम को आईसीसी महिला विश्व कप के सेमीफाइनल में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को जीवंत रखने के लिये बांग्लादेश के खिलाफ हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी.

आईसीसी महिला वर्ल्ड कप 2022 (ICC Womens World Cup 2022) में भारतीय टीम ऐसे मुहाने पर खड़ी है, जहां से उसके लिए आगे की राह आसान नहीं है. सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए उसे बाकी के बचे दोनों मुकाबले हर हाल में जीतने होंगे. मंगलवार को बांग्लादेश के खिलाफ भारत का मुकाबला करो या मरो वाला होगा. भारत अगर बांग्लादेश को हराने में कामयाब होता है, तो सेमीफाइनल पहुंचने की उम्मीद बनी रहेगी, हारने पर सेमीफाइनल का दरवाजा करीब बंद हो जाएगा.

सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए भारत को हर हाल में बांग्लादेश को हराना होगा

अब तक उतार चढ़ाव वाला प्रदर्शन करने वाली भारतीय टीम को आईसीसी महिला विश्व कप के सेमीफाइनल में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को जीवंत रखने के लिये बांग्लादेश के खिलाफ मंगलवार को हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी.

Also Read: ICC Women’s World Cup 2022: विकेटकीपर के ग्लव्स में फंसी गेंद, रन आउट होने से बची बल्लेबाज, देखें VIDEO

वर्ल्ड कप में भारत का प्रदर्शन उतार-चढ़ाव वाला

भारतीय टीम अभी तक निरंतर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पायी है. उसने पांच मैचों में दो मैच जीते हैं लेकिन उसे तीन मैचों में हार का सामना भी करना पड़ा. इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछले दोनों मैचों में उसे हार झेलनी पड़ी थी. भारत की परेशानी यह है कि टीम इकाई के तौर पर प्रदर्शन नहीं कर पा रही है. कभी बल्लेबाज चलते तो गेंदबाज अपेक्षित प्रदर्शन नहीं कर पाते और जब गेंदबाज उम्मीद जगाते हैं तब बल्लेबाज असफल हो जाते हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछले मैच में बल्लेबाजों ने अच्छा खेल दिखाया लेकिन गेंदबाज नहीं चले जिससे ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 278 रन का रिकार्ड लक्ष्य हासिल कर दिया था. उससे पहले इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय टीम 134 रन पर आउट हो गयी थी.

दीप्ति शर्मा और शैफाली का फॉर्म भारतीय टीम के लिए परेशानी का सबब

भारत ने पिछले मैच में ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा को बाहर करके शैफाली वर्मा को मौका दिया था लेकिन इससे कोई फायदा नहीं हुआ. बल्लेबाजी में शानदार लय हासिल करने वाली हरमनप्रीत कौर का ऑफ स्पिनर के रूप में अभी तक उपयोग नहीं किया गया है. यह देखना होगा कि बांग्लादेश के खिलाफ महत्वपूर्ण मैच के लिये शैफाली पर विश्वास बनाये रखा जाता है या यास्तिका भाटिया फिर स्मृति मंधाना के साथ पारी का आगाज करती हैं.

मिताली राज का फॉर्म में लौटना भारत के लिए बड़ी राहत

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच का सकारात्मक पहलू कप्तान मिताली राज का फिर से रन बनाना रहा. वह इससे पहले दो मैचों में नहीं चल पायी थी. मंधाना भी बांग्लादेश के खिलाफ बड़ी पारी खेलने की कोशिश करेगी. भारत अब ऐसी स्थिति में है कि वह बांग्लादेश को हल्के से लेने की गलती कतई नहीं कर सकता है.

उलटफेर में माहिर है बांग्लादेश की टीम

बांग्लादेश ने अब तक सभी टीम को कड़ी चुनौती दी है जबकि वह पाकिस्तान को हराने में सफल रहा है. वेस्टइंडीज के खिलाफ पिछले मैच में बांग्लादेश 141 रन का लक्ष्य हासिल नहीं कर पाया था. उसकी गेंदबाजी अच्छी है लेकिन बल्लेबाजी उसके लिये चिंता का विषय है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें