27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ICC ODI Rankings में भारत ने पाकिस्तान को पछाड़ा, देखें टॉप पर किसका है कब्जा

आईसीसी की ताजा टीम रैंकिंग में भारत ने पाकिस्तान को पीछे छोड़ दिया है. भारत अब रैंकिंग में तीसरे स्थान पर पहुंच गया है. भारत के 108 प्वाइंट हैं. जबकि पाकिस्तान चौथे स्थान पर पहुंच गया है. पाकिस्तान के 106 प्वाइंट हैं.

भारत ने तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में इंग्लैंड को 10 विकेट से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. भारत की जीत में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की बड़ी भूमिका रही. बुमराह ने 7.2 ओवर में केवल 19 रन देकर 6 विकेट चटकाये. बुमराह की घातक गेंदबाजी के दम पर भारत ने इंग्लैंड को 110 रन पर ढेर कर दिया था. इधर इंग्लैंड पर बड़ी जीत के बाद भारत ने आईसीसी रैंकिंग (ICC ODI Team Rankings) में पाकिस्तान को पीछे छोड़ दिया है.

आईसीसी रैंकिंग में पाकिस्तान को भारत ने छोड़ा पीछे

आईसीसी की ताजा टीम रैंकिंग में भारत ने पाकिस्तान को पीछे छोड़ दिया है. भारत अब रैंकिंग में तीसरे स्थान पर पहुंच गया है. भारत के 108 प्वाइंट हैं. जबकि पाकिस्तान चौथे स्थान पर पहुंच गया है. पाकिस्तान के 106 प्वाइंट हैं.

Also Read: ICC Women’s Rankings: ICC रैंकिंग में हरमनप्रीत और मंधाना की लंबी छलांग, श्रीलंका को हराने का मिला इनाम

आईसीसी वनडे टीम रैंकिंग में न्यूजीलैंड की टीम टॉप पर

आईसीसी की ताजा टीम रैंकिंग में न्यूजीलैंड की टीम टॉप पर पहुंच गयी है. न्यूजीलैंड के 126 प्वाइंट हो गये हैं. जबकि दूसरे स्थान पर इंग्लैंड की टीम पहुंच गयी है. इंग्लैंड के 122 प्वाइंट हैं.

Also Read: जसप्रीत बुमराह वनडे में इंग्लैंड में 6 विकेट लेने वाले पहले भारतीय तेज गेंदबाज बने, उपलब्धि पर कही यह बात

ऑस्ट्रेलिया की टीम पांचवें नंबर पर

आईसीसी टीम रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया की टीम पांचवें स्थान पर पहुंच गयी है. जबकि दक्षिण अफ्रीका की टीम छठे स्थान पर पहुंच गयी है. दक्षिण अफ्रीका की टीम के 99 प्वाइंट हो गये हैं. सातवें स्थान पर बांग्लादेश की टीम है, जिसके 96 प्वाइंट हैं. श्रीलंका की टीम 8वें और वेस्टइंडीज की टीम 9वें स्थान पर पहुंच गयी है. 10वें नंबर पर अफगानिस्तान की टीम बनी हुई है.

Also Read: ICC Women T20 Rankings: स्पिनर राधा यादव की आईसीसी रैंकिंग में लंबी छलांग, मंधाना-शैफाली वर्मा टॉप 10 में

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें