11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मैं कोरोना पॉजिटिव नहीं हूं, सौरव गांगुली के भाई स्नेहाशीष ने खबरों का किया खंडन

कोलकाता : भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली के भाई और बंगाल क्रिकेट संघ (सीएबी) के सचिव स्नेहाशीष गांगुली ने शनिवार को कोविड-19 से संक्रमित होने की मीडिया रिपोर्टों को खारिज करते हुए कहा कि वह पूरी तरह से स्वस्थ हैं.

कोलकाता : भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली के भाई और बंगाल क्रिकेट संघ (सीएबी) के सचिव स्नेहाशीष गांगुली ने शनिवार को कोविड-19 से संक्रमित होने की मीडिया रिपोर्टों को खारिज करते हुए कहा कि वह पूरी तरह से स्वस्थ हैं.

पश्चिम बंगाल के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार स्नेहाशीष के परिवार के सदस्यों में पत्नी, ससुर, सास और एक घरेलू नौकर कोरोना वायरस जांच में संक्रमित पाये गये थे. उन लोगों का इलाज एक निजी अस्पताल में चल रहा है.

पूर्व रणजी खिलाड़ी स्नेहाशीष कोविड-19 जांच में बीमारी से संक्रमित नहीं थे. सीएबी से जारी मीडिया विज्ञप्ति में स्नेहाशीष ने कहा, ‘मैं पूरी तरह से स्वस्थ हूं और रोज कार्यालय जा रहा हूं. मेरी बीमारी के बारे में बेबुनियाद खबरें आ रही हैं. मैं इस मुश्किल समय में इस चीज की उम्मीद नहीं करता हूं.’

उन्होंने कहा, ‘मुझे उम्मीद है कि इसके बाद इस तरह की मनगढ़ंत और सनसनीखेज समाचार पर रोक लगेगी.’ स्नेहाशीष बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली के भाई हैं. वह अपने परिवार के साथ मोमिनपुर में रहते हैं, जबकि गांगुली शहर के बेहाला स्थित अपने पैतृक घर में रहते हैं.

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरिदी के बाद बांग्लादेश के स्टार क्रिकेटर मशरफे मुर्तजा भी कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं. दोनों क्रिकेटरों में एक समानता यह है कि अपने देश में कोरोनावायरस महामारी के समय दोनों ने सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया था.

Posted By: Amlesh Nandan Sinha.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें