11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Harbhajan Singh: हरभजन सिंह ने किया राजनीति में डेब्यू, AAP से जायेंगे राज्य सभा, खास क्लब में शामिल

आम आदमी पार्टी (आप) ने पूर्व भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह, पार्टी के विधायक राघव चड्ढा, भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) दिल्ली के संकाय सदस्य संदीप पाठक, शिक्षाविद् अशोक कुमार मित्तल और व्यवसायी संजीव अरोड़ा को पंजाब से राज्यसभा के लिए पार्टी का उम्मीदवार बनाया है.

टीम इंडिया के पूर्व ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद अब राजनीति में डेब्यू करेंगे. इसकी तैयारी भी उन्होंने कर ली है. पंजाब में धमाकेदार जीत के बाद आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) ने भज्जी को राज्यसभा का उम्मीदवार बनाया है. हरभजन ने अपना नामांकन भी कर लिया है.

भज्जी के अलावा इनको भी आम आदमी पार्टी ने राज्यसभा के लिए उम्मीदवार बनाया

आम आदमी पार्टी (आप) ने पूर्व भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह, पार्टी के विधायक राघव चड्ढा, भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) दिल्ली के संकाय सदस्य संदीप पाठक, शिक्षाविद् अशोक कुमार मित्तल और व्यवसायी संजीव अरोड़ा को पंजाब से राज्यसभा के लिए पार्टी का उम्मीदवार बनाया है. पार्टी के सभी पांच उम्मीदवारों ने अपना नामांकन करा लिया है.

Also Read: रविचंद्रन अश्विन और हरभजन सिंह में कौन है बेहतरीन गेंदबाज, गौतम गंभीर ने कह दी बड़ी बात

पंजाब से पांच सांसदों का कार्यकाल हो रहा है पूरा

पंजाब से राज्यसभा के पांच सदस्यों में सुखदेव सिंह ढींडसा (शिरोमणि अकाली दल), प्रताप सिंह बाजवा (कांग्रेस), श्वेत मलिक (भाजपा), नरेश गुजराल (शिरोमणि अकाली दल) और शमशेर सिंह दुल्लो (कांग्रेस) का कार्यकाल नौ अप्रैल को समाप्त हो रहा है.

नामांकन करने के बाद क्या बोले हरभजन सिंह

नामांकन दाखिल करने के बाद हरभजन सिंह ने कहा कि वह खेलों को बढ़ावा देने के लिए काम करेंगे. भज्जी ने कहा, मैं संसद में पंजाब और खेल से जुड़े मुद्दे उठाता रहूंगा. मेरा मुख्य मकसद है कि देश में खेल प्रमोट हो. हरभजन ने आगे कहा, भारत ओलंपिक में 2 नहीं, 200 मेडल लेकर आए.

31 मार्च को राज्यसभा के लिए मतदान

नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि सोमवार है, जबकि नामांकन दस्तावेजों की जांच मंगलवार को की जाएगी. नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख 24 मार्च है. राज्यसभा की छह राज्यों में 13 सीटों के लिए 31 मार्च को मतदान होना है. मतगणना भी उसी दिन की जाएगी. चुनाव प्रक्रिया दो अप्रैल से पहले पूर्ण की जानी है.

ये हैं खेल से राजनीति में कदम रखने वाले क्रिकेटर

क्रिकेटर से राजनीति में कदम रखने वाले हरभजन सिंह एक मात्र खिलाड़ी नहीं हैं. इससे पहले भी कई क्रिकेटर सांसद बने. इस मामले में पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन, चेतन चौहान, कीर्ति आजाद, मनोज प्रभाकर, नवजोत सिंह सिद्धू, लक्ष्मी रतन शुक्ला, मनोज तिवारी जैसे क्रिकेटर लंबे समय तक राजनीति का हिस्सा रहे और कई तो अब भी हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें