10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Happy Birthday Virat Kohli: क्या 33वें जन्मदिन पर फैंस को वर्ल्ड कप का तोहफा दे पायेंगे कोहली

पाकिस्तान के खिलाफ मिली शर्मनाक हार के बाद विराट कोहली को सबसे अधिक आलोचना का शिकार होना पड़ा. कोहली ने पहले ही टी20 टीम की कप्तानी छोड़ने का ऐलान कर दिया है. टी20 वर्ल्ड कप के बाद कोहली टी20 कप्तान नहीं रह जाएंगे.

Happy Birthday Virat Kohli: टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली 5 नवंबर को अपना 33वां जन्मदिन मनाने वाले हैं. कोहली इस समय टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया को सेमीफाइनल में पहुंचाने के लिए बड़ी लड़ाई लड़ रहे हैं. उनका पूरा कप्तानी करियर दांव पर लगा है. कोहली अबतक भारत को आईसीसी का एक भी ट्रॉफी नहीं दिला पाये. हालांकि टीम इंडिया के सबसे सफल कप्तानों में कोहली टॉप पर पहुंच गये हैं.

पाकिस्तान के खिलाफ मिली शर्मनाक हार के बाद विराट कोहली को सबसे अधिक आलोचना का शिकार होना पड़ा. कोहली ने पहले ही टी20 टीम की कप्तानी छोड़ने का ऐलान कर दिया है. टी20 वर्ल्ड कप के बाद कोहली टी20 कप्तान नहीं रह जाएंगे.

Also Read: IND vs AFG: टीम इंडिया को लेकर नहीं थम रहा फैंस का गुस्सा, बताया नामीबिया के बराबर की टीम

इधर विराट कोहली को सोशल मीडिया पर एक दिन पहले से ही फैंस जन्मदिन की शुभकामनाएं दे रहे हैं. वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के खराब प्रदर्शन को नजरअंदाज कर फैंस अपने पसंदीदा क्रिकेटर को जन्मदिन की शुभकामनाएं दे रहे हैं.

विराट कोहली के सितारे इस समय गर्दिश पर हैं. इंग्लैंड दौरे में टीम इंडिया का खराब प्रदर्शन, न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में मिली करारी हार. उसके बाद आईपीएल में बेहतरीन प्रदर्शन के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का हारकर टूर्नामेंट से बाहर होना. फिर कोहली का आरसीबी की कप्तानी छोड़ने का फैसला. यह बताता है कि कोहली के सितारे किस तरह से गर्दिश पर हैं.

क्रिकेट के तमाम बड़े रिकॉर्ड पर कब्जा करने वाले रन मशीन विराट कोहली का बल्ला इस तरह से खामोश होगा, इसकी भनक शायद कोहली को भी नहीं होगी.

विराट कोहली 5 नवंबर को अपना 33वां जन्मदिन मनाने वाले हैं, लेकिन उन्हें स्कॉटलैंड के खिलाफ करो या मरो वाला मुकाबला भी खेलना है. कोहली की अगुआई में अगर एक भी गलती होती है, तो टीम इंडिया सेमीफाइनल की दौड़ से सीधे बाहर हो जाएगी.

दूसरी ओर अफगानिस्तान के खिलाफ जिस तरह से टीम इंडिया ने प्रदर्शन किया था, उसे बाकी के बचे मुकाबले में भी दुहराते हैं, तो सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें बरकरार रहेंगी. अब ये देखना है कि विराट कोहली अपने 33वें जन्मदिन पर फैंस को वर्ल्ड कप का तोहफा दिलाते हैं या नहीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें