16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Fact Check: क्या राशिद खान ने दूसरी शादी की? वायरल फोटो का सच आया सामने

Rashid Khan remarried Fact Check: सोशल मीडिया पर राशिद खान की शादी की एक तस्वीर वायरल हुई, जिसे उनकी दूसरी शादी बताया गया. फैक्ट चेक में सामने आया कि यह दावा गलत है. राशिद खान ने खुद बताया कि यह उनकी मौजूदा पत्नी के साथ निकाह की तस्वीर है, न कि किसी नई या छिपी शादी की.

Rashid Khan remarried Fact Check: लगातार इंटरनेट पर ऐसी तस्वीरें और पोस्ट वायरल हो रही हैं जिनसे यह अफवाह फैल रही हैं कि राशिद खान (Rashid Khan) ने फिर शादी कर ली है. इन अफवाहों के बीच यह जरूरी है कि हम सच-झूठ को सही से अलग करें. वायरल फोटो, सोशल मीडिया पोस्ट और क्रिकटर के इंस्टाग्राम स्टेटमेंट की पड़ताल से यह निष्कर्ष निकलता है कि जो बातें सामने आ रही थीं, उनमें काफी कुछ गलतफहमी पर आधारित थीं. 

वायरल फोटो क्या था?

सोशल मीडिया पर एक तस्वीर बड़ी तेजी से फैल रही थी जिसमें राशिद खान एक महिला के साथ दिख रहे थे. इस तस्वीर को दूसरी शादी का सबूत बताया गया था. तस्वीर के साथ यह दावा भी किया गया था कि यह शादी पहले के विवाह के बाद हुई है. लेकिन गौर करने पर यह स्पष्ट हुआ कि तस्वीर का असली मतलब अलग हो सकता है.

Rashid Khan ने क्या कहा?

राशिद खान ने खुद इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट के माध्यम से अपनी बात रखी. उन्होंने बताया कि उन्होंने 2 अगस्त 2025 को निकाह किया था और तस्वीर में दिख रही महिला उनकी पत्नी हैं. उन्होंने यह भी कहा कि किसी तरह की छिपी शादी या दूसरा विवाह नहीं है, उन्‍होने कहा हम साथ हैं और हमारा किसी तरह का कुछ छिपा नहीं है.

पहला विवाह कब हुआ था?

हकीकत यह है कि राशिद खान का विवाह पहले भी हुआ था अक्टूबर 2024 में उन्होंने और उनके तीन भाइयों ने एक साथ काबुल में शादी की थी. इस तथ्य के बाद यह सवाल उठा कि क्या 2 अगस्त 2025 का निकाह दूसरी शादी है या उसी शादी का हिस्सा. लेकिन इस मामले में स्पष्ट दस्तावेज या सार्वजनिक घोषणा मौजूद नहीं है कि 2025 का निकाह वास्तव में दूसरी शादी है.

क्या यह दूसरी शादी थी?

यहां अहम बिंदु यह है कि मीडिया रिपोर्ट्स और फैक्ट-चेक ने यह निष्कर्ष दिया है कि 2 अगस्त 2025 का कार्यक्रम एक नया निकाह था, लेकिन यह नहीं पक्का कि यह दूसरी शादी यानी पहले विवाह के बाद हुआ विवाह था. इसलिए राशिद खान ने दूसरी शादी की वाला दावा सही नहीं माना जा सकता.

सोशल मीडिया में सावधानी क्यों जरूरी है?

यह मामला हमें यह याद दिलाता है कि सोशल मीडिया पर जो तस्वीरें वायरल होती हैं, वे अक्सर पूर्ण सच्चाई नहीं देती. तस्वीरें कट छांट कर, बिना संदर्भ के शेयर की जाती हैं. इस तरह की अफवाहें फैलाने से तथ्यों में भ्रम पैदा होता है और खेल-प्रसिद्ध हस्तियों की निजता पर असर पड़ता है. फैक्ट-चेकिंग से ही हम भरोसेमंद जानकारी तक पहुंच सकते हैं.

ये भी पढ़ें-

IND vs SA टेस्ट सीरीज को लेकर सौरव गांगुली ने की भविष्यवाणी, बताया कैसा रहेगा दोनोंं टीमों का सफर

WTC 2027 में बड़ा बदलाव, सभी 12 टीमें खेलेंगी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप, टू- टियर सिस्टम का प्लान रद्द

क्या IPL 2026 से पहले RCB बदल रही अपना होम ग्राउंड? यह मैदान हो सकता है डिफेंडिंग चैंपियंस का नया घर

Aditya Kumar Varshney
Aditya Kumar Varshney
आदित्य वार्ष्णेय एक खेल पत्रकार हैं. आप अभी प्रभात खबर के साथ बतौर खेल पत्रकार जुड़े हुए हैं. आपने स्टार स्पोर्ट्स और भारत समाचार जैसे संस्थानों के साथ बतौर असिस्टेंट प्रोड्यूसर काम किया है. आपके पास 3 साल का पत्रकारिता का अनुभव है. आपने पत्रकारिता में स्नातकोत्तर की पढ़ाई माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय से की है. आप कई अन्य प्रतिष्ठित संस्थाओं के साथ में काम कर चुके हैं. आपकों खेल में क्रिकेट, फुटबॉल,हॉकी,वॉलीबॉल आदि खेलों में रुचि हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel