27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

England vs India, 1st T20: भारत-इंग्लैंड पहला टी20 कल, रोहित सेना की नजर वर्ल्ड कप पर

भारत प्रयोग की राह को छोड़कर गुरुवार से इंग्लैंड के खिलाफ शुरू हो रही तीन टी20 मैचों की शृंखला के दौरान विश्व कप के लिए अपनी सर्वश्रेष्ठ एकादश को अंतिम रूप देने के इरादे से उतरेगा.

इंग्लैंड के खिलाफ पांचवां टेस्ट गंवाने के बाद भारत की नजर तीन मैचों की टी20 सीरीज (England vs India, 1st T20) पर है. जिसकी शुरुआत 7 जुलाई से हो रही है. पहला मुकाबला साउथेम्प्टन के द रोज बाउल में रात 10:30 बजे से खेला जाएगा.

भारतीय टीम की नजर टी20 वर्ल्ड कप पर

भारत प्रयोग की राह को छोड़कर गुरुवार से इंग्लैंड के खिलाफ शुरू हो रही तीन टी20 मैचों की शृंखला के दौरान विश्व कप के लिए अपनी सर्वश्रेष्ठ एकादश को अंतिम रूप देने के इरादे से उतरेगा.

Also Read: England vs India: जो रूट ने विराट कोहली और स्मिथ का रिकॉर्ड तोड़ा, इस कैलेंडर ईयर में जमाया 5वां शतक

रोहित शर्मा की होगी टीम इंडिया में वापसी

कोरोना पॉजिटिव पाये जाने के कारण बर्मिंघम में पांचवें टेस्ट से बाहर रहने वाले कप्तान रोहित शर्मा की टीम में वापसी होगी. तीन मैचों की सीरीज के पहले मैच में रोहित शर्मा के खेलने की उम्मीद है. विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह, रविंद्र जडेजा, श्रेयस अय्यर और ऋषभ पंत सहित इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट टीम में शामिल रहे खिलाड़ी दूसरे टी20 मैच से टीम के साथ जुड़ेंगे.

रुतुराज गायकवाड़ और संजू सैमसन के लिए बड़ा मौका

रुतुराज गायकवाड़ और संजू सैमसन जैसे खिलाड़ियों को खुद को साबित करने का एक और मौका मिलेगा और वे ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 विश्व कप के संभावित खिलाड़ियों के रूप में अपना दावा मजबूत करना चाहेंगे. हल्की चोट के कारण गायकवाड़ आयरलैंड के खिलाफ दो मुकाबलों में ईशान किशन के साथ पारी का आगाज नहीं कर पाए थे और अगर रोहित की वापसी होती है तो उन्हें फिर बाहर बैठना पड़ सकता है. किशन को जो मौके मिले हैं उसमें उन्होंने प्रभावित किया है और वह इंग्लैंड की मजबूत टीम के खिलाफ अच्छी पारियां खेलकर टीम के रिजर्व सलामी बल्लेबाज के रूप में अपना दावा मजबूत करने का प्रयास करेंगे.

विराट कोहली कर सकते हैं तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी

दूसरे मैच से कोहली के तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने की उम्मीद है और ऐसे में दीपक हुड्डा एक और मैच विजयी पारी खेलकर अपनी अहमियत साबित करने की कोशिश करेंगे. आयरलैंड के खिलाफ नाबाद 47 रन और एक शतक के साथ हुड्डा ने निश्चित तौर पर टीम प्रबंधन को प्रभावित किया है. पदार्पण का इंतजार कर रहे राहुल त्रिपाठी और अर्शदीप सिंह को दूसरे और तीसरे टी20 के लिए टीम में शामिल नहीं किया गया है और उन्हें पहले मैच में खेलने का मौका मिलने की उम्मीद भी बेहद कम है.

उमर मलिक को मिल सकता है मौका

आयरलैंड के खिलाफ बड़े स्कोर वाले दूसरे टी20 में अंतिम ओवर में 17 रन का बचाव करने के बाद तेज गेंदबाज उमरान मलिक आत्मविश्वास से भरे होंगे. उन्हें हालांकि अपनी गेंदबाजी को और सटीक बनाने की जरूरत है. अनुभवी भुवनेश्वर कुमार और हर्षल पटेल के खिलाफ आयरलैंड के बल्लेबाजों ने काफी रन बटोरे थे और इंग्लैंड जैसी मजबूत टीम को रोकने के लिए उन्हें अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा. अंतिम एकादश में युजवेंद्र चहल के रवि बिश्नोई की जगह लेने की उम्मीद है.

टी20 वर्ल्ड कप से पहले भारत को खेलने हैं 15 टी20 मैच

भारत को ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 विश्व कप से पहले लगभग 15 टी20 मैच खेलने हैं. टीम मौजूदा शृंखला में तीन मैच के अलावा वेस्टइंडीज के खिलाफ 29 जुलाई से सात अगस्त तक पांच और अगस्त-सितंबर में एशिया कप में लगभग पांच मैच खेलेगी. सितंबर में भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी तीन टी20 खेलने हैं. इंग्लैंड के खिलाफ शृंखला के साथ भारत इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट के लिए अपनी सर्वश्रेष्ठ एकादश की पहचान करने की प्रक्रिया शुरू करेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें