9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IPL के दौरान एम एस धोनी के इस धुरंधर ने इंटरनेशनल टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की कर दी घोषणा

34 वर्षीय मोईन अली ने अपने करियर में 64 टेस्ट खेले हैं. वह सफेद गेंद वाले क्रिकेट में इंग्लैंड के लिए अपना करियर जारी रखने के इच्छुक हैं.

नयी दिल्ली : संयुक्त अरब अमीरात में चल रहे आईपीएल 2021 के बीच चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार खिलाड़ी ऑलराउंडर मोईन अली ने अंतरराष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया है. ब्रिटिश मीडिया ने इसकी जानकारी दी. ईएसपीएन क्रिकइन्फो की रिपोर्ट के मुताबिक मोईन अली ने इंग्लैंड के मुख्य कोच क्रिस सिल्वरवुड और टेस्ट टीम के कप्तान जो रूट को इसकी जानकारी दे दी है.

34 वर्षीय मोईन अली ने अपने करियर में 64 टेस्ट खेले हैं. वह सफेद गेंद वाले क्रिकेट में इंग्लैंड के लिए अपना करियर जारी रखने के इच्छुक हैं और उनसे काउंटी और फ्रेंचाइजी क्रिकेट खेलना जारी रखने की भी उम्मीद है. ऐसा लगता नहीं है कि वह प्रथम श्रेणी क्रिकेट खेलना जारी रखेंगे लेकिन उस पर अभी तक कोई ठोस फैसला नहीं लिया गया है.

Also Read: T20 वर्ल्ड कप के लिए ICC ने जारी किया थीम सॉन्ग, एनिमेटेड अवतार में नजर आये विराट कोहली

मोईन अली को अगले महीने से यूएई में ही आयोजित होने वाली आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप टीम में रखा गया है साथ ही मोईन एशेज सीरीज के लिए भी इंग्लैंड टीम का हिस्सा हैं. ऐसे में लंबे समय तक घर से दूर रहना उनको असहज कर सकता है. शायद इसलिए उन्होंने टेस्ट क्रिकेट से दूरी बनाने की सोची. आईपीएल 2021 में भी मोईन अली से चेन्नई सुपर किंग्स की टीम को काफी उम्मीदें हैं.

मोईन अली के टेस्ट करियर की बात करें तो उन्हें आईसीसी ने एक ऑलराउंडर के तौर पर दर्जा दिया है. उनका टेस्ट करियर शानदार रहा है. काफी कम समय में उन्होंने पूर्व महान क्रिकेटरों की बराबरी की हैं. उन्होंने इयान बॉथम, गैरी सोबर्स और इमरान खान से भी कम मैचों में 2000 टेस्ट रन और 100 विकेट लेने का गौरव प्राप्त किया है. सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में मोईन 16वें स्थान पर हैं.

Also Read: ICC T20 वर्ल्ड कप को लेकर बीसीसीआई ने आईपीएल फ्रेंचाइजी को दी खास सलाह, बनायी ये योजना

मोईन अली ने अपने करियर में अब तक 64 टेस्ट खेले हैं. 111 पारियों में उन्हों 2914 रन बनाए हैं. उनका सर्वोच्च स्कोर 155 रन का रहा है. औसत की बात करें तो उन्होंने 28.29 की औसत से ये रन बनाए हैं. टेस्ट क्रिकेट में उनके नाम 5 शतक और 14 अर्धशतक हैं. उन्होंने अपनी विभिन्न पारियों में 355 चौके और 50 छक्के लगाए हैं. गेंदबाजी की बात करें तो उन्होंने 64 मैच की 112 पारियों में 195 विकेट लिए हैं. उनका बेस्ट 6/53 है.

Posted By: Amlesh Nandan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें