7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ENG vs IND ODI: जसप्रीत बुमराह चोट के कारण इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे वनडे इंटरनेशनल से बाहर

भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह कमर में ऐंठन की वजह से इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे और निर्णायक वनडे मुकाबले में प्लेइंग इलेवन से बाहर रहे. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड और कप्तान रोहित शर्मा ने इसकी पुष्टि की है. बुमराह की जगह इस मैच में मोहम्मद सिराज को मौका दिया गया है.

भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पीठ की ऐंठन के कारण रविवार को इंग्लैंड के खिलाफ निर्णायक तीसरे वनडे से बाहर हो गये. अंतिम एकादश में इस 28 वर्षीय तेज गेंदबाज की जगह मोहम्मद सिराज को शामिल किया गया है. टीम प्रबंधन ने युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह के नाम पर विचार नहीं किया क्योंकि पेट में खिंचाव के बाद उन्होंने अभी पूरी फिटनेस हासिल नहीं की है.

जसप्रीत बुमराह चोटिल

बीसीसीआई की ओर से जारी बयान के मुताबिक, जसप्रीत बुमराह पीठ में ऐंठन के कारण इस मैच से बाहर हैं. अर्शदीप चयन के लिए उपलब्ध नहीं थे. वह पेट के दाहिने हिस्से में खिंचाव से अभी तक पूरी तरह से उबर नहीं पाये हैं. बुमराह ने सीरीज के पहले मैच में 19 रन देकर छह विकेट लिये थे. उनके करियर के इस सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन से भारत ने इस मैच को 10 विकेट से जीता था.

Also Read: ICC ODI Rankings: जसप्रीत बुमराह बने दुनिया के नंबर एक गेंदबाज, रैंकिंग में कोहली-रोहित टॉप 10 में बरकरार
पहले वनडे में बुमराह ने लिये छह विकेट

इंग्लैंड ने हालांकि दूसरे मैच में वापसी की और रीस टॉपली के छह विकेट के दम पर भारत को 100 रन से हराया. आज आखिरी वनडे एक निर्णायक मुकाबला है. आज का मैच जीतने वाला सीरीज का विजेता होगा. भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों का टी-20 सीरीज 2-1 से अपने नाम कर लिया था. भारत ने उन मुकाबलों में काफी आक्रामक प्रदर्शन किया था. इस आक्रमकता की वजह से ही भारत ने पहले दो टी-20 और पहला वनडे जीता था.

बुमराह ने तोड़ा आशीष नेहरा का रिकॉर्ड

पहले वनडे मुकाबले में जसप्रीत बुमराह ने छह विकेट लेकर आशीष नेहरा का 19 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया. बुमराह ने 7.2 ओवर में 19 रन देकर छह विकेट चटकाये, जबकि नेहरा ने 2003 विश्व कप के दौरान 23 रन देकर छह विकेट हासिल किये थे. इंग्लैंड में उसके खिलाफ छह विकेट लेने वाले बुमराह दूसरे गेंदबाज बन गये हैं. बुमराह से पहले कुलदीप यादव ने यह उपलब्धि हासिल की है.

Also Read: West Indies vs India: कोहली-बुमराह को वेस्टइंडीज के खिलाफ T20 सीरीज में आराम, KL Rahul और अश्विन की वापसी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें